माली समाज ने संत शिरोमणि लिखमीदासजी की जयंती मनाई

- सादड़ी।
श्री चारभुजा फूल माली समाज विकास संस्थान और माली समाज गोड़वाड़ युवा संस्थान सादड़ी के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय माली समाज की वाड़ी में हर्षोल्लास से मनाई गई।
माली समाज गोड़वाड़ युवा संस्थान के संरक्षक विजय सिंह माली ने बताया कि संत शिरोमणि लिखमीदासजी की तस्वीर पर माल्यार्पण से शुरू हुए इस कार्यक्रम में श्री चारभुजा फूल माली विकास संस्थान के अध्यक्ष भंवरलाल टाक व माली समाज गोड़वाड़ युवा संस्थान के अध्यक्ष किशनलाल देवड़ा ने संत शिरोमणि लिखमीदासजी की जीवनी पर प्रकाश डाला। समाजसेवी अमृत गोयल, रुपाराम सोलंकी, कालूराम गोयल व जसराज गेहलोत ने संत शिरोमणि लिखमीदासजी के जीवन से जुड़े प्रेरक प्रसंग सुनाएं।
उन्होंने संत शिरोमणि लिखमीदासजी ने सामाजिक समरसता का अग्रदूत, ईश्वर भक्त बताया। इस अवसर पर गिरधारी लाल देवड़ा , राजेश देवड़ा, नरेश तंवर ने भी विचार व्यक्त किए।इस अवसर पर मदनलाल देवड़ा, पन्नालाल गेहलोत, ओटाराम माली , रुपचंद गेहलोत, रमेश गेहलोत समेत कई समाज बंधु उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि आषाढ़ पूर्णिमा को संत शिरोमणि लिखमीदासजी जयंती मनाई जाती है।