National Newsशाहपुरा न्यूज

माहेश्वरी समाज बनेड़ा तहसील अध्यक्ष गोपाल बांगड़ के फैसले का विरोध

  • लुनिया टाइम्स न्यूज़, बनेड़ा
परमेश्वर कुमार दमामी
रिपोर्टर

परमेश्वर कुमार दमामी, संवाददाता - बनेड़ा

mailcallvissit

बनेड़ा तहसील माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष गोपाल बांगड़ द्वारा शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष समिति को समर्थन देने के निर्णय का समाज में कड़ा विरोध हो रहा है। यह समर्थन समाज और तहसील कार्यकारिणी से चर्चा किए बिना दिया गया, जिसके चलते बनेड़ा और रायला का समूचा माहेश्वरी समाज विरोध में उतर आया है।

महिला मंडल और कार्यकारिणी का विरोध

माहेश्वरी महिला मंडल और तहसील माहेश्वरी सभा कार्यकारिणी ने भी इस कदम पर नाराजगी जताई है। दोनों ने स्पष्ट रूप से कहा कि बनेड़ा और रायला का माहेश्वरी समाज भीलवाड़ा जिले में ही रहना चाहता है।

IMG 20250128 WA0022 IMG 20250128 WA0023

समाज की मांग और विरोध

बनेड़ा माहेश्वरी समाज ने तहसील अध्यक्ष गोपाल बांगड़ से इस समर्थन को वापस लेने और स्पष्ट खंडन करने की मांग की है। विरोध जताने वालों में लादूलाल गगरानी, निर्मल कुमार अजमेरा, गोवर्धन लाल सोमानी, प्रहलाद राय भंडारी, दिलीप नुवाल, किशन लाल न्याति, सुभाष नुवाल, तेजपाल गगरानी, विनोद भंडारी, गणेश भंडारी, भानू नुवाल, स्नेह लता गगरानी, डिंपल न्याति समेत कई प्रबुद्ध समाजजन और महिला मंडल शामिल हैं।

गोपाल बांगड़ ने दी सफाई और खंडन

जब इस मामले पर बनेड़ा तहसील अध्यक्ष गोपाल लाल बांगड़ से बात की गई, तो उन्होंने स्पष्ट किया कि यह समर्थन उन्होंने कांग्रेस पार्टी के निर्देश पर दिया था। गलती से माहेश्वरी समाज के लेटरहेड पर समर्थन का पत्र जारी हो गया। इसके लिए उन्होंने माफी मांगी और खंडन करने की बात कही।

खंडन पत्र जारी

मिली जानकारी के अनुसार, गोपाल बांगड़ ने शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष समिति को पत्र लिखकर माहेश्वरी समाज बनेड़ा-रायला के समर्थन वाले बयान का खंडन कर दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि बनेड़ा और रायला का माहेश्वरी समाज भीलवाड़ा जिले में ही रहना चाहता है और इस तरह के किसी भी समर्थन का समाज से कोई संबंध नहीं है।

समाज का रुख स्पष्ट

यह प्रकरण माहेश्वरी समाज की एकजुटता को प्रदर्शित करता है, जहां बिना चर्चा और सहमति के लिए गए किसी भी फैसले का कड़ा विरोध किया गया। समाज ने यह संदेश दिया है कि भीलवाड़ा जिले में बने रहना उनकी प्राथमिकता है।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button