माॅं पद्मावती जन्मोत्सव 31 जुलाई को भव्य रूप से मनाया जाएगा — गुरु मैया चंदन प्रभा जी के सानिध्य में अष्ट प्रकारी महापूजन

- भायंदर (मुंबई)
जोधपुर स्थित चंदन पार्श्व पद्मावती तीर्थ महाशक्ति पीठ की संस्थापिका गुरु मैया आचार्य श्री चंदन प्रभा जी महाराज साहब के पावन सान्निध्य में माॅं पद्मावती देवी का जन्मोत्सव इस वर्ष 31 जुलाई को विशेष रूप से मनाया जाएगा। यह आयोजन विश्व शांति, भाग्योदय, व्यापार वृद्धि एवं परिवारिक सुख-समृद्धि की कामना के साथ सम्पन्न होगा।
इस शुभ अवसर पर अष्ट प्रकारी महापूजन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें माँ पद्मावती को 56 भोग समर्पित किए जाएंगे और सवामणी प्रसादी अर्पित की जाएगी। आयोजन के दौरान माता की चुनरी सजावट प्रतियोगिता भी रखी गई है, जिसमें प्रतिभागी परिवार अपनी सजाई हुई चुनरी लेकर आएंगे और उत्कृष्ट कलाकृति करने वाले लाभार्थी को पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
हर एक लाभार्थी को महालक्ष्मी श्री यंत्र प्रदान किया जाएगा, जो जीवन में समृद्धि और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है।
इस पावन अवसर पर लाभार्थी बनने हेतु राशि मात्र ₹5,555/- निर्धारित की गई है।