मिशन शक्ति के तहत पुलिस टीम द्वारा महिलाओं को किया गया जागरूक

विश्वजीत (गगन) मिश्रा।
लखीमपुर खीरी।मैलानी मे आज दिनांक 29/09/2025 को थाना मैलानी पर मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत ग्राम सुआबोझ कॉलोनी की कच्ची शराब बनाने व बेचने वाली अपराध में लिप्त महिलाओं को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने हेतु प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार मौर्य के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा जागरूक किया गया

. सभी महिलाओं ने बताया कि अब हम लोग दारू बनाने व बेचने का कार्य छोड़कर सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न रोजगार पर एक योजनाओं को अमन में लेंगे बी सी सखी अपनी खेती बाड़ी सब्जी का धंधा सिलाई का कार्य इत्यादि करके अपना जीवन यापन करेंगे तथा सरकार की विभिन्न योजनाओं जैसे कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना , मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना व विभिन्न हेल्प लाइन न0 1090 , 112 ,181 ,1098 ,1076 ,102 ,108 , 1930 आदि के विषय में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई…..










