मीरा-भाईंदर में 29 जून को हाउसिंग सोसाइटीज के पुनर्विकास पर जनसंवाद बैठक, प्रमुख अधिकारी होंगे मौजूद

मीरा-भाईंदर। शहर में पहली बार हाउसिंग सोसाइटीज के पुनर्विकास (Redevelopment) से जुड़े मुद्दों को सुलझाने के लिए एक विशेष जनसंवाद बैठक का आयोजन किया जा रहा है। यह बैठक 29 जून 2025 को दो अलग-अलग स्थानों — मीरा रोड पूर्व और भाईंदर पश्चिम — में आयोजित की जाएगी। इस कार्यक्रम का नेतृत्व सामाजिक कार्यकर्ता विक्रम बी. राठौड़ द्वारा किया जा रहा है और यह आमदार नरेन्द्र मेहता के संकल्पों के अनुरूप नागरिकों को राहत देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है।
इस जनसंवाद बैठक में Co-operative Housing Societies के पुनर्विकास से जुड़ी समस्याओं, कानूनी प्रक्रिया, FSI नियमों, NOC अनुमोदन और नगर निगम की मंज़ूरियों जैसी जटिलताओं पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। खास बात यह है कि इस मौके पर सहकारी संस्थाओं के निबंधक, उपनिबंधक, मीरा-भाईंदर के तहसीलदार और MBMC के नगर रचना विभाग के वरिष्ठ अधिकारी (ADTP) एक ही मंच पर मौजूद रहेंगे, जो इसे एक अभूतपूर्व आयोजन बनाता है। पुनर्विकास प्रक्रिया में वर्षों से अटकी सोसाइटियों को इससे सीधा लाभ मिलने की उम्मीद है।
बैठक का पहला सत्र सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक मीरा रोड पूर्व स्थित सेंट्रल पार्क लॉन, ऐस के स्टोन में होगा, जबकि दूसरा सत्र दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक भाईंदर पश्चिम के अग्रवाल हॉल, तेरापंथ भवन के पास आयोजित किया जाएगा। आयोजकों ने सभी Co-operative Housing Society के पदाधिकारियों और सदस्यों से आग्रह किया है कि वे इस जनसंवाद में भाग लें और पुनर्विकास से जुड़े अपने प्रश्नों और समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रखें।
डोनेट करें
आपके सहयोग से हमें समाज के लिए और बेहतर काम करने की प्रेरणा मिलती है।