मुंडारा में एक युवक ने फंदा लगाकर किया सुसाइड:कर्ज को लेकर था परेशान, 20 दिन पहले अहमदाबाद से आया था मुंडारा

- बाली मुंडारा
बाली मुंडारा में एक युवक ने छत से रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
सुचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुचीं और शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। जहाँ पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा। घटना मुंडारा गाँव में गुरूवार शाम की हैं। जानकारी के अनुसार मुंडारा गाँव के सिनियर सेकेंडरी स्कूल के सामने खटीक मौहल्ला के पुश्तैनी घर में भरत कुमार खटीक ( 40 ) पुत्र शंकर लाल के कमरे की छत में रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। भरत 15-20 दिन पहले ही अहमदाबाद से मुंडारा आया था। जो घर में अकेला ही रह रहा था। जो कर्ज से परेशान होने के कारण मानसिक रूप से बीमार रहता था।

भरत ने एक साल पहले भी घर में रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था। लेकिन परिवार की सतर्कता से बच गया था। वही सुचना मिलने पर पुलिस पुलिस चौकी लटाडा मुख्य आरक्षी लक्ष्मण राम हिंगोनिया मौके पर पहुचे। और शव को कब्जे में लेकर सादड़ी चिकित्सालय की मांच्युरी में रखवाया जहाँ पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा। बता दे कि भरत की पत्नी एक पुत्री व दो पुत्र अहमदाबाद के इसन पुर इलाके में रहतेहैं माता पिता की पूर्व में ही मौत हो चुकी है ।














