मुंबई खार में 31 महिलाओं सहित 111 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

राकेश चौहान, बाली। खार जैन यूथ ग्रुप खार मुंबई के तत्वाधान में मुंबई में 8 वा रक्तदान शिविर आयोजित हुआ। ग्रुप के मनोज जैन एवं विक्रम जैन ने बताया कि रक्तदान शिविर में 31 महिलाओं सहित 111 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।
रक्तदान में मुख्य अतिथि समाज सेवी नरेन्द्र परमार उपस्थित रहे। जिनका तिलक शॉल से सम्मान किया। शिविर के लाभार्थी मातुश्री पानी बाई रतन चंद कोठारी परिवार से पारस कोठारी, विकास कोठारी रहे।
शिविर को सफल बनाने में विनोद जैन, अशोक कटारिया, नीलेश पोखरना, राकेश शाह, राजेश पारलेचा एवं सभी सदस्य बंधुओं एवं रक्तदाताओं का सहयोग रहा।
शिविर में अतिथि के रूप में लोकेश दोशी, ललित राठौड़ शक्ति, दिलीप धोका, बाबूलाल चोपड़ा, नितिन राणावत, अमित मेहता, मीठालाल राठौड़ उपस्थित रहे। शिविर में मुख्य अतिथि नरेन्द्र परमार ने अपना 131 वा रक्तदान किया और खार जैन यूथ ग्रुप के सेवार्थ कार्य की सराहना करते हुए समाज एवं युवाओं में प्रेरणा का स्त्रोत बताया। शिविर मिटता मेमोरियल हॉस्पिटल ब्लड बैंक की सेवा रही।
Very nice design and style and good content material, nothing else we require : D.