मुंशा में वित्तीय साक्षरता केम्प का आयोजन किया गया
- बनेड़ा
बनेड़ा पंचायत समिति क्षैत्र के मुंशा गांव में वित्तिय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमे नाबार्ड से वसुंधरा & अग्रणी जिला बैंक अधिकारी सुदेश सेंटर मैनेजर गायत्री शर्मा फील्ड कोऑर्डिनेटर धर्मराज गुर्जर उपस्थित हुए। अग्रणी जिला बैंक अधिकारी सुदेश ने डिजिटल लेनदेन, अटल पेंशन योजना, के बारे में जानकारी दी। नाबार्ड से वसुंधरा ने सहकारी समिति, केसीसी, व प्रधानमंत्री समान निधि योजना के बारे में जानकारी दी । सेंटर मैनेजर गायत्री शर्मा ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना , अटल पेंशन योजना के सामाजिक सुरक्षा पेंशन के बारे में जानकारी दी ।
फील्ड कोऑर्डिनेटर धर्मराज गुर्जर ने पालनहार योजना, साइबर फ्रॉड से बचने के बारे में जानकारी दी , वित्तीय साक्षरता के प्रति कैसे जागरूक करे , फ्रॉड से कैसे बचे ,बचत करने से क्या फायदे है , प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना , प्रधान मंत्री जीवन ज्योति योजना जैसी लोककल्याण वाली वित्तीय योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की । वहीं बैंकिंग योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया । इस शिविर में वार्ड मेंबर रामलाल गुर्जर, लाली देवी सहित कहीं तादाद में ग्रामवासी उपस्थित हुये।