मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर में 722 मरीजों का किया स्वास्थ्य परीक्षण
-कोसेलाव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित हुआ शिविर
सुमेरपुर। कोसेलाव गांव के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शुक्रवार को मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर प्रभारी डाॅ. बनवारीलाल चौपड़ा ने बताया कि शिविर में 722 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
इस दौरान 30 वर्ष से अधिक आयु के मरीजों की एनसीडी कार्यक्रम के तहत बीपी , शुगर व सीबीसी जांच की गई । गर्भवती महिलाओं को मां वाउचर एवं आवश्यक दवाईयां दी गई । शिविर में आयुर्वेदिक, होम्योपैथी, नाक , कान , गला , दंत , आंख एवं हड्डी रोग के विशेषज्ञों द्वारा मरीजों की जांच की गई । शिविर का केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने अवलोकन किया और शिविर में मरीजों को मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया ।
इस मौके डाॅ. ताराचंद गौड़, बिंजाराम मीणा, डाॅ. इरफान खान , नर्सिंग आॅफीसर गजेन्द्र भाटी , निर्मला शाजी , कुयाराम देवासी , डीईओ दिनेश कुमार, रितेश कुमार, नेत्र सहायक , लैब टेक्नीशियन करणसिंह , एएनएम अंजू , सुनीता, स्नेहलता, विमला, नरेश व गणपत सहित ग्रामीण मौजूद रहे।