मुख्यमंत्री एवं विधायक के प्रति अभद्र टिप्पणी को लेकर टुण्डी झामुमो में भारी उबाल

- टुण्डी
15 दिनों का अल्टिमेटम के बाद आर पार की लडा़ई लड़ी जायेगी – मोहम्मद अनवर अंसारी
मुख्यमंत्री एवं अपने चहेते विधायक के प्रति मासस नेता द्वारा अभद्र टिप्पणी को लेकर कमारडीह आवासीय कार्यालय में सभी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में झामुमो के वरिष्ठ नेता अनवर अंसारी ने प्रेसवार्ता आयोजित कर मासस को चेताया कि गठबंधन धर्म के विरोध कार्य करने पर ऐसे नेता को बाहर निकाला जाएं वरना 15 दिनों के अल्टीमेटम के बाद आर पार की लडा़ई लड़ी जायेगी जिसका जिम्मेवार मासस टुण्डी प्रखंड कमिटी की होगी।

प्रेसवार्ता में झामुमो वरिष्ठ नेता अनवर अंसारी ने कहा कि हम सभी के लोकप्रिय नेता दिशोम गुरु शिबू सोरेन थे जो अपने ख़ून पसीने से झारखंड को सिंचा आज़ उनके पुत्र उनके पदचिन्हों पर चलकर झारखंड के विकास में विकास की गंगा बहा रहे हैं तथा अपने चहेते विधायक मथुरा प्रसाद महतो जो अपने बलबूते पर लगातार चौथे कार्यकाल को निभा रहे हैं तथा टुण्डी के हर चौक चौराहों को मुख्य मार्गों से जोड़कर लोगों के बीच बने रहते हैं फिर भी कोई छुटभैय्ए नेता किस्म के लोग बदनाम करने पर तुले हैं जो कि झामुमो टुण्डी प्रखंड कभी और किसी शर्त पर बर्दाश्त नहीं करेगा। प्रेसवार्ता में मुख्य रूप से मोहम्मद जाहिद अंसारी ,रजाऊदीन अंसारी, अकबर अंसारी , गिरधारी महतो, परवेज अंसारी, इम्तियाज हुसैन,अकरम हुसैन, शाहिद अंसारी ,शमीम अंसारी समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे।













