रिपोर्ट - सुधाकर सोनी
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार का एकमात्र उद्देश्य प्रदेश का सर्वांगीण विकास और जनकल्याण है। उन्होंने विधायकों को जनहित कार्यों के प्रति समर्पण का आह्वान करते हुए कहा कि विधानसभा क्षेत्र के विकास में उनकी अहम भूमिका है।
शनिवार को मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित बैठक में कोटा संभाग के विधायकों के साथ मुख्यमंत्री ने पिछले बजट की घोषणाओं की प्रगति और आगामी बजट की तैयारियों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि विधायकों को अपने क्षेत्र की जनता की आकांक्षाओं पर खरा उतरना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने प्रत्येक विधायक से उनके क्षेत्र में बजट घोषणाओं की प्रगति का ब्यौरा लिया और निर्देश दिए कि वे विकास कार्यों की नियमित निगरानी करें। उन्होंने अधिकारियों को समयबद्धता सुनिश्चित करते हुए भूमि आवंटन, डीपीआर तैयार करने और निर्माण कार्य आरंभ करने तक समन्वय बनाए रखने को कहा।
आगामी बजट के लिए जनहित प्रस्ताव मांगे
मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार आगामी बजट को समावेशी और जनहितैषी बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने विधायकों से आग्रह किया कि वे अपने क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर जनहित के कार्यों की सूची तैयार कर भेजें, ताकि उन्हें आगामी बजट में शामिल किया जा सके।
बैठक में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, ऊर्जा राज्यमंत्री हीरालाल नागर, विधायक प्रताप सिंह सिंघवी, संदीप शर्मा, कालूराम, कंवरलाल, राधेश्याम बैरवा, ललित मीणा, श्रीमती कल्पना देवी, गोविंद प्रसाद, अतिरिक्त मुख्य सचिव (मुख्यमंत्री) शिखर अग्रवाल सहित कई विधायक और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
2 Comments