मुख्यमंत्री सम्मान योजना का लाभ मिलते ही खुशी से झूम उठी समीना खातून

टुण्डी। झारखंड सरकार की मुख्यमंत्री सम्मान योजना के तहत टुण्डी प्रखंड के रतनपुर पंचायत अंतर्गत ग्राम कोकराद निवासी समीना खातून (50 वर्ष) को जब इस योजना का लाभ मिला, तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
बुधवार अहले सुबह मुखिया प्रतिनिधि आज़ाद अंसारी स्वयं उनके आवास पर पहुंचे और योजना के तहत उन्हें लाभान्वित किया। सम्मान पाकर समीना खातून बेहद भावुक हो गईं और सरकार की सराहना करते हुए कहा, “आज जब मैं सो कर उठी, तो सरकार की ओर से खुशियों का पैगाम मिला। मैं तहेदिल से झारखंड सरकार की शुक्रगुजार हूं। यह योजना हमारे जैसे जरूरतमंदों के लिए संजीवनी साबित हो रही है।”
उन्होंने आगे कहा कि हेमंत सोरेन सरकार द्वारा शुरू की गई यह योजना गरीब और असहाय लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। इस सम्मान को पाकर उन्होंने झारखंड सरकार की उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि यह सहायता उनके परिवार के लिए संबल बनेगी।
इस अवसर पर मुखिया प्रतिनिधि आज़ाद अंसारी, झामुमो नेता जैनुल अंसारी, ग्रामवासी एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। सभी ने मुख्यमंत्री की इस पहल की सराहना की और जरूरतमंदों तक इस योजना का लाभ पहुंचाने के लिए सरकार को धन्यवाद दिया।