मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने किया विद्यालयों का निरीक्षण

- रानी ।
रानी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रानी सुमेर सिंह सोनीगरा ने अपने क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान प्रखर 2.0 के तहत मौखिक प्रवाह पठन कार्यक्रम की प्रगति समीक्षा की उन्होंने बुधवार को रा उ मा वि खिंवाड़ा एवं गजनीपुरा तथा रा उ प्रा वि गुदा ठाकुरजी रा बा उ प्रा वि देवली पाबूजी में शिक्षण एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया इन विद्यालय में कक्षा 3 से 5 एवं कक्षा 6 से 8 के समूह आधारित गतिविधियों का संचालन संतोषजनक पाया गया उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्तर पर विद्यार्थियों के कक्षा स्तर के अनुसार भाषाई कौशल विकास एवं बुनियादी अवधारणाओं को समझने एवं सीखने के लिए धारा प्रवाह पठन कौशल का विकास किया जाना आवश्यक है राज्य सरकार ने इसे मिशन मोड पर लिया है इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्रीमती कलावती जीवाराम मक्षोना रणछोड़ बंजारा देवल कुमारी लखावत नरपत सिंह खिंवाड़ा व ताज मोहम्मद पठान उपस्थित थे













