मुस्लिम समाज के हर मुद्दे पर सड़क से सदन तक संघर्ष करने पर जौहर एसोसिएशन ने सांसद चन्द्रशेखर आज़ाद को सम्मानित किया
कानपुर आज समाजिक संस्था एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फ़र हाशमी की अगुवाई मे आज मोतीझील स्थित लाजपत भवन मे एक कार्यक्रम में शिरकत करने आए सांसद चन्द्रशेखर आज़ाद जो विगत कई वर्षों से लगातार मुस्लिमों के हर मुद्दे पर गम्भीरता से अपनी बात रखते हैं और सड़क से सदन तक मुसलमानो की आवाज़ बनने का काम करते हैं।
जौहर एसोसिएशन ने नगीना सांसद चन्द्रशेखर आज़ाद का सम्मान किया राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फ़र हाशमी ने शाल पहनाकर बुके भेंट कर सम्मानित किया।
अलीम खान, इमरान शानू, अजीजुल हसन ने स्मृति चिन्ह भेंट किया इस मौक़े पर जौहर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फ़र हाशमी ने एक मांग पत्र भी सांसद को सौंपा पत्र मे हयात ज़फ़र हाशमी ने कहा कि न्यायालय मे लम्बित विचाराधीन बंदियों के विषय मे लोकसभा मे सवाल उठाया जाए कि निचली अदालतों के साथ साथ उच्च न्यायालय, सर्वोच्च न्यायालय विचाराधीन बंदियों के जो मामले दशकों से लम्बित पड़े उनका जल्द निस्तारण के लिए भारत सरकार गंभीर कदम उठाए, मुसलमानों के साथ देश भर मे अलग अलग राज्यों हो रहे ज़ुल्म के खिलाफ कड़े कानून बने, पुलिस द्वारा फंसाए गए बेकसूर लोगों के निर्दोष सिद्ध होने पर समय के अनुसार पुलिस अधिकारी से नौकरी पर रहते या सेवानिवृत्त के बाद भी जुर्माना दिलाता जाए।
मुसलामानों के कई अन्य मुद्दों पर मांग पत्र सौंपा,शहर के मेजर सलमान खान बस अड्डे का नाम बदलकर शहीद मेजर सलमान खान का अपमान करने का मामला भी रखा गया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फ़र हाशमी के अलावा, आदिल कुरैशी, अलीम खान, पंकज गौतम, अज़ीज़ुल हसन कुरैशी, इमरान शानू,मोहम्मद तौफीक, यासिर सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।
डोनेट करें
आपके सहयोग से हमें समाज के लिए और बेहतर काम करने की प्रेरणा मिलती है।
Beylikdüzü su kaçağı tespiti Apartmanımızdaki su kaçağını akustik cihazlarla tespit ettiler. Her aşamayı raporladılar. Ercan E. https://nonoclick.com/read-blog/6074