National Newsउत्तर प्रदेश

मेधावी छात्र-छात्रा प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न

वर्षा के कारण भव्य कार्यक्रम हुआ अस्त-व्यस्त

  • जगम्मनपुर,जालौन


VIJAY DWIVEDI
Reporter, Uttar Pradesh

Panchnad News with Vijay Dwivedi is belong in UttarPradesh and Reporter of Luniya Times News Website.
callwebsite

श्री राजमाता वैश्नी जू देव इंटर कॉलेज जगम्मनपुर में प्रतिभाशाली मेधावी छात्र-छात्राओं का समारोह सम्मान समारोह संपन्न हुआ।
जनपद जालौन के अति प्रतिष्ठित विद्यालयों में शुमार श्री राजमाता वैश्नी जू देव इंटर कॉलेज जगम्मनपुर में प्रतिभावान मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया लेकिन समारोह प्रारंभ होते ही लगातार 3 घंटा तक होने वाली वर्षा से पूरा कार्यक्रम अस्त-व्यस्त हो गया ।

विद्यालय प्रबंधक राजा सुकृतशाह जूदेव की योजनान्तर्गत प्रधानाचार्य संतोष सिंह सेंगर के कुशल नेतृत्व तथा भानु प्रताप सिंह राजावत बुढेरा की अध्यक्षता तथा क्षेत्रीय ग्राम प्रधानों जनप्रतिनिधियों,अभिभावकों व वर्तमान पूर्व शिक्षकों , क्षेत्रीय प्रतिष्ठित लोगों व लगभग 1000 छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना व स्वागत गीत के साथ हुआ। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट कला का प्रदर्शन कर मनमोहन चित्रों से आर्ट गैलरी सजाई व मिट्टी के खिलौने मूर्तियां आदि निर्मित कर हस्तकला का बेहतरीन नमूना प्रस्तुत किया ।[



एक चित्रकार छात्र आदर्श कुमार ने प्रधानाचार्य संतोष सिंह सेंगर का हू-व-हू चित्र बनाकर सभी को चमत्कृत कर दिया । कक्षा 12वीं के छात्र बृजेंद्र को चित्रकला की जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मिलने पर विद्यालय की ओर से भी प्रशस्ति पत्र स्मृति चिंह प्रदान कर सम्मानित किया गया । राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के प्रतिभागी करन सिंह एवं अंशुल यादव को 800 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में जिला में प्रथम व मंडल में द्वितीय स्थान प्राप्त होने पर तथा खुशबू नामक छात्रा को 800 मीटर एवं 1500 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में जिले में दूसरा स्थान प्राप्त होने पर प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया ।



छात्रा गुंजा व छात्र आदर्श को चित्रकला एवं वार्षिक परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट अंक से सफल होने वाले छात्र-छात्रा साक्षी भदौरिया, अंकित कुमार ,अनामिका ,उत्कर्ष भदौरिया, देवांश चंदेल ,अंजलि देवी (कक्षा 12) एवं प्रतीक सिंह, दीपाली ,पुष्पेंद्र ,अमन ,अंशुल दुबे, सुचेष्णा द्विवेदी (कक्षा 11), अदिति सेंगर ,भानु प्रताप ,गरिमा द्विवेदी (कक्षा 10) , वर्षा त्रिपाठी ,कुमारी रिया ,उदय प्रताप सिंह (कक्षा नौ) , मुस्कान ,आयुषी द्विवेदी ,खुशबू पाल (कक्षा आठ), मोहिनी ,अजय ,अंशु याज्ञिक (कक्षा सात) सौम्या ,आदर्श ,नैतिक त्रिपाठी कक्षा 6 को क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त होने पर प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर प्रोत्साहित व सम्मानित किया गया । इस अवसर पर स्काउट टोली व स्काउट मास्टर को भी सम्मानित किया गया ।

इस मौके पर प्रधानाचार्य संतोष सिंह सेंगर ने उपस्थित लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए विद्यालय के प्रबंधक राजा सुकृतशाह जूदेव की दूरगामी सोच की प्रशंसा करते हुए इस कार्यक्रम के आयोजन का श्रेय उन्हें ही समर्पित कर दिया। प्रधानाचार्य ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम आयोजित होने से छात्र-छात्राओं में प्रतिस्पर्धी भावना जागृत होगी और वह अपने सहपाठियों से आगे निकलने के लिए और अधिक मेहनत के साथ पढ़ेंगे । प्रधानाचार्य ने सम्मानित हुए छात्र छात्राओं के अभिभावकों को भी शुभकामनाएं ज्ञापित की । इस अवसर पर से.नि. शिक्षक चित्तर सिंह परिहार ,रामपाल सिंह सेंगर क्षेत्रीय ग्राम प्रधान विद्यालय का समस्त स्टाफ व अभिभावक उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन अरविंद सिंह चंदेल शिक्षक ने किया।

Khushal Luniya

Meet Khushal Luniya – A Young Tech Enthusiast, AI Operations Expert, Graphic Designer, and Desk Editor at Luniya Times News. Known for his Brilliance and Creativity, Khushal Luniya has already mastered HTML and CSS. His deep passion for Coding, Artificial Intelligence, and Design is driving him to create impactful digital experiences. With a unique blend of technical skill and artistic vision, Khushal Luniya is truly a rising star in the tech and Media World.

One Comment

  1. I’m so happy to read this. This is the kind of manual that needs to be given and not the accidental misinformation that is at the other blogs. Appreciate your sharing this best doc.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
22:23