मैरानवाटांड़ गांव में देवघर सत्संग मंडलियों द्वारा धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन

ऐसे अनुष्ठानों से मोक्ष की प्राप्ति होती है –ऋत्विक जी महाराज।
- टुण्डी
पूर्वी टुंडी प्रखंड कांग्रेस महासचिव कालीचरण दास के मैरानवाटांड़ स्थित आवास में कल सोमवार रात देवघर सत्संग मंडलियों द्वारा दिव्य भजन कीर्तन और पूजन का आयोजन से पूरा गांव भक्तिमय हो उठा और श्रद्धालुओं ने बहुत ही अच्छे एवं शांत भाव से कथा का श्रवण किेया।
देवघर सत्संग मंडली ऋत्विक जी महाराज ने बहुत ही मार्मिक चित्रण कर भागवत कथा का श्रवण लोगों को कराया जिससे उपस्थित श्रद्धालु भाव विभोर हो गए। आगे ऋत्विक चक्रवर्ती जी महाराज ने कहा कि बिना गुरु का ज्ञान की प्राप्ति नहीं हो सकती उसी प्रकार बिना धार्मिक अनुष्ठानों के बिना कल्याण नहीं हो सकता । सत्संग के कस्तूरी हेंब्रम (एस पी राय ) द्वारा गीत पाठ का सप्रसंग व्याख्या से श्रद्धालुओं ने काफी उत्साहित होकर हर पाठ का श्रवण किेया।

वहीं आसीत सरकार ने गुरू की शिक्षा से अच्छे समाज का निर्माण करने पर प्रकाश डाला। साथ ही सुजीव रूद्र ने भजन कीर्तन से लोगों को काफ़ी मनोरंजन किया जिससे पूरा गांव भक्तिमय से गुंज उठा। मौके पर देवघर सत्संग के ऋत्विक चक्रवर्ती जी महाराज, कस्तूरी हेंब्रम ,सुजीव रूद्र, पूर्वी टुंडी प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष योगेश प्रसाद रजक, सचिव मुलीराम दां, महासचिव कालीचरण दास, बाबुवाहन दे, मोहन दास, शंकर दे समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण श्रद्धालु उपस्थित थे।













