मोहनखेड़ा महातीर्थ विकास प्रेरक परोपकार सम्राट गुरु ऋषभ का स्वप्न 7 फरवरी 2025 को होने जा रहा साकार

श्री नेम राजुल जैन तीर्थ निसरपुर प्रतिष्ठा शुभ मुहूर्त प्रदान एवं निश्रा प्रदान की स्वीकृति, परम पूज्य मोहनखेड़ा महातीर्थ विकास प्रेरक गुरुदेव आचार्य प्रवर श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्र सूरीश्वर माराज साहेब के आज्ञानुवर्ति शिष्य प पूज्य मुनिराज श्री पीयूषचन्द्र विजय म सा एवं प पूज्य मुनिराज श्री रजतचन्द्र विजयजी माराज साहेब को डाहाणु विहार के दौरान निसरपुर जैन श्री संघ एवं ट्रस्ट मंडल ने प्रतिष्ठा मुहूर्त एवं निश्रा प्रदान करने की हार्दिक भाव भरी विनंती की पूज्य बंधु बेलड़ी गुरु भगवंत ने विनंती को स्वीकार कर प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त माह सुदी 10 दिनांक 7 फरवरी 2025 का प्रदान किया एवं निश्रा प्रदान की स्वीकृति प्रदान की.
इस शुभ समाचार को सुनकर सकल जैन श्री संघ में हर्ष का वातावरण छा गया सभी नाचने लगे जयकारे का उद्धोष हुआ जब तक सुरज चाॅद रहेगा रिषब गुरू का नाम रहेगा। विशेष यह श्री नेम राजुल जैन तीर्थ प पूज्य गच्छाधिपति मोहनखेड़ा महातीर्थ विकास प्रेरक गुरुदेव आचार्य प्रवर श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्र सूरीश्वर माराज साहेब की प्रेरणा आशीर्वाद मार्ग दर्शन में विकसित हुआ जो अब साकार होने जा रहा है.