मोहम्मद जाहिद हुसैन ने जनहित कार्यों से जरूरतमंदों को दी राहत

टुण्डी। क्रिसमस डे के अवसर पर सर्वोच्च मानवाधिकार संरक्षण के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद जाहिद हुसैन ने अपने समर्थकों के साथ कई जनहित कार्यों में सक्रिय सहभागिता निभाते हुए मानवता की सशक्त मिसाल पेश की। गुरुवार को दिनभर चले इस सेवा अभियान में असहाय, बीमार और जरूरतमंद लोगों को ठंड से राहत पहुंचाने के साथ मानवीय सहयोग प्रदान किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत एस.एन.एम.एम.सी.एच. धनबाद से हुई, जहां मोहम्मद जाहिद हुसैन ने गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों से मुलाकात की। उन्होंने मरीजों को बेहतर जीवन जीने की उम्मीद देते हुए आर्थिक सहायता प्रदान की तथा कड़ाके की ठंड को देखते हुए कंबलों का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने मरीजों का हालचाल जाना और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
इसके बाद गोविन्दपुर-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर स्थित बरियो मोड़ पर दर्जनों बंजारन परिवारों के बीच सैकड़ों कंबलों का वितरण किया गया। ठंड से राहत के लिए मौके पर अलाव भी जलाया गया, जिससे राहगीरों और जरूरतमंदों को गर्माहट मिल सके। मोहम्मद जाहिद हुसैन ने स्वयं आगे बढ़कर लोगों को कंबल ओढ़ाए और चाय पिलाकर ठंड से राहत दी।
इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मानवता की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। जब भी किसी को जटिल से जटिल समस्या आए, वे निःसंकोच मानवाधिकार संरक्षण से संपर्क करें। संगठन असहायों और जरूरतमंदों की हर संभव मदद के लिए हमेशा तत्पर रहेगा। ऐसे सेवा कार्यों से उन्हें आत्मिक सुकून मिलता है और आगे भी यह सिलसिला जारी रहेगा।
गौरतलब है कि मोहम्मद जाहिद हुसैन द्वारा हर मौसम में जरूरतमंदों के लिए लगातार सेवा कार्य किए जाते रहे हैं, जिससे वे समाज में एक मसीहा के रूप में पहचाने जाते हैं।
इस जनहित अभियान में मंदसौर मास्टर, मनीर साहब, अब्दुल रशीद, अख्तर हुसैन, पप्पू अंसारी, वरुण महतो, मोबिन मुखिया, ग्यासुद्दीन, सुलेमान, सफी साहब, इमरान शाहिद सहित कई समाजसेवी और समर्थक उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर जरूरतमंदों की सेवा में सहयोग दिया और कार्यक्रम को सफल बनाया।















