Short News
मोहित पंवार बने भीम आर्मी सोजत के तहसील अध्यक्ष

@सुरेन्द्र कुमार मेघवाल
बाबा साहेब डॉ. अम्बेडकर और जननेता कांशीराम की विचारधारा “बहुजन हिताय, बहुजन सुखाय” को आगे बढाने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन सिंह के निर्देशानुसार जिला अध्यक्ष प्रताप भटनागर व संभाग प्रभारी विजय राज परिहार की सहमति से पाली जिले की जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें” भीम आर्मी “भारत एकता मिशन, सोजत तहसील अध्यक्ष पद पर मोहित पंवार साड़िया की नियुक्ति की गई।
तहसील अध्यक्ष पद पर नियुक्त किए जाने पर राकेश कुमार नेमाराम बॉस, अधिवक्ता अरविंद कुमार, भगीरथ बॉस और सोजत के युवा साथियों ने ख़ुशी जताई।
But wanna comment on few general things, The website layout is perfect, the articles is very wonderful. “The reason there are two senators for each state is so that one can be the designated driver.” by Jay Leno.