Newsराजस्थान

युवा महोत्सव: युवाओं के लिए अभिप्रेरणा संवाद कार्यक्रम आयोजित, बी.आर. शंकरानंद ने प्रेरणादायक भाषण से युवाओं को किया प्रोत्साहित

जयपुर। राजस्थान यूथ बोर्ड द्वारा सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के चौथे दिन ‘युवाओं के लिए अभिप्रेरणा संवाद’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति के निर्माण में अहम योगदान देने वाले मोटिवेशनल स्पीकर बी.आर. शंकरानंद ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि जीवन को सार्थक बनाने के लिए बड़े लक्ष्य निर्धारित करना आवश्यक है।

कार्यक्रम में युवा मामले एवं खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि युवाओं को अनुशासन, धैर्य और साहस का परिचय देते हुए अपनी राह स्वयं बनानी होगी। उन्होंने युवाओं को संदेश दिया कि छोटी-छोटी कोशिशों से ही बड़े लक्ष्य प्राप्त किए जा सकते हैं।

युवाओं से संवाद और प्रेरणा

बी.आर. शंकरानंद ने अपने ओजस्वी संबोधन में कहा कि भारत के युवा कल्याणकारी मार्ग अपनाकर देश को आत्मनिर्भर, विकसित और श्रेष्ठ बना सकते हैं। उन्होंने स्वामी विवेकानंद का उदाहरण देते हुए कहा कि प्रश्न पूछना और उनके उत्तर ढूंढ़ना मनुष्य के विकास की प्रक्रिया है। उन्होंने युवाओं को स्वामी विवेकानंद के दिखाए मार्ग पर चलने का आह्वान किया।

कला और खेल प्रतियोगिताओं का उत्साह

युवा महोत्सव के चौथे दिन एकल गायन, वाद्य यंत्र, रंगोली, मांडणा और कठपुतली प्रतियोगिताओं के माध्यम से राजस्थान की सांस्कृतिक छवि प्रस्तुत की गई। वहीं, कबड्डी, खो-खो और रस्साकस्सी जैसी खेल प्रतियोगिताओं में युवाओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। शाम को होने वाली मेगा कल्चरल इवनिंग में प्रसिद्ध कलाकार रवींद्र उपाध्याय, मांगणियार कलाकार और नव्या अपनी प्रस्तुति देंगे।


READ ALSO –   जयपुर डिस्कॉम का महत्वपूर्ण निर्णय— अब निर्माणाधीन आवासीय भवनों के लिए मिल सकेंगे स्थायी विद्युत कनेक्शन— स्वयं के आवासीय उपयोग के लिए निर्माण कराने वाले आवेदकों को राहत


पुरस्कार वितरण और समापन समारोह

पांच दिवसीय महोत्सव का समापन रविवार को होगा। समापन समारोह में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित करेंगे। इसके साथ ही शिक्षा, नवाचार, उद्यमिता, कला, पर्यावरण और महिला सशक्तीकरण जैसे क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 11 युवाओं को ‘यूथ आइकन अवॉर्ड’ प्रदान किए जाएंगे। मुख्यमंत्री इस अवसर पर युवा साथी केंद्र का वर्चुअल उद्घाटन भी करेंगे। इस कार्यक्रम में युवा मामले एवं खेल विभाग के सचिव डॉ. नीरज के. पवन, राज्य क्रीड़ा परिषद के सचिव राजेंद्र सिंह और अन्य विशिष्टजनों की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button