रंकण भवन समाज संस्था रानी के रामचंद्र वैष्णव निर्विरोध अध्यक्ष घोषित

- रानी।
रानी रांकावत समाज रंकण भवन समाज संस्था के आज चुनाव प्रक्रिया में मुख्य चुनाव अधिकारी कन्हैया लाल (राजकोट) व सह चुनाव अधिकारी लहरी दास (पाली), मदन लाल (रानी) ने आज रानी समाज भवन में चुनाव करवाए। इसमें दो बंधुओं ने अध्यक्ष पद के लिए फार्म भरे। श्री भंवर लाल (सादड़ी) ने अपना नामांकन वापस ले लिया, जिससे श्री रामचंद्र वैष्णव को निर्विरोध अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई गई। आज रानी संस्था में चुनाव कार्यक्रम राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू लाल नानेचा की अध्यक्षता में एवं ओम प्रकाश (पूर्व D.T.O. पाली) के मुख्य पर्यवेक्षण में संपन्न हुआ। समाज के मीडिया प्रभारी विजय वैष्णव (सांडेराव) ने जानकारी देते हुए बताया कि आयोजन सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक चला।
स्वागत, विचार मंथन और उपस्थित गणमान्य
मौजूद समाज बंधुओं ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष का माला, साफा एवं दुपट्टा से स्वागत किया तथा समाज के विकास, शिक्षा, उत्थान व कुरीतियों पर मंथन किया। आयोजन में दीपक गोयल, किशोर (शिवगंज), हरि ओम (पाली), हस्ती मल (सादड़ी), मुकेश (सादड़ी), तुलसी दास (रानी), डाया लाल (मुंबई), विजय वैष्णव (सांडेराव), नंद किशोर (पाली), सिद्धार्थ रानी, पुष्कर दास (रानी गांव) के अलावा सैकड़ों समाज बंधु मौजूद रहे। अंत में अध्यक्ष रामचंद्र वैष्णव ने सभी का आभार व्यक्त किया।