रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम व पुरस्कार वितरण के साथ पीएम श्री बालिका विद्यालय में वार्षिकोत्सव संपन्न

सादड़ी। स्थानीय पीएम श्री श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में पेंशनर समाज के अध्यक्ष जीवराज लोहार, दिलीप परमार, उम्मेद मल गेहलोत, ताराचंद हिंगड़, समाज सेवी मोती लाल जाट व प्रधानाचार्य विजय सिंह माली के सानिध्य में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम व पुरस्कार वितरण के साथ वार्षिकोत्सव संपन्न हुआ।
इस अवसर पर कक्षा 9 की 74 बालिकाओं को राज्य सरकार द्वारा निशुल्क साईकिल भी दी गई।
उप प्राचार्य स्नेहलता गोस्वामी ने बताया कि सरस्वती पूजन के साथ प्रारंभ हुए इस समारोह में सर्वप्रथम प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने अतिथियों का स्वागत किया तथा विद्यालय की गतिविधियों की जानकारी दी। स्नेहलता गोस्वामी ने वार्षिक प्रतिवेदन पढ़ा।
तत्पश्चात कविता कंवर, सुशीला सोनी सरस्वती पालीवाल के निर्देशन में बालिकाओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांध दिया। तालियों की गड़गड़ाहट के साथ बालिकाओं को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया। बालिकाओं ने योगासनों का भी प्रात्यक्षिक किया।इस अवसर पर कक्षाओं में प्रथम रहने वाले विद्यार्थियों को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया। राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी दी गई।
मधु गोस्वामी महावीर प्रसाद कन्हैयालाल मनीषा ओझा के नेतृत्व में विद्यालय स्टाफ ने वार्षिकोत्सव की व्यवस्था संभाली।
इस अवसर पर वीरमराम चौधरी रमेश सिंह राजपुरोहित रमेश कुमार वछेटा मनीषा सोलंकी गजेन्द्र सिंह समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। मंच संचालन प्रकाश कुमार शिशोदिया ने किया। उल्लेखनीय है कि विभागीय निर्देशानुसार 25जनवरी तक विद्यालयों में वार्षिकोत्सव आयोजित करना था।
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.