News
रजत जयंती समारोह के तहत दर्जनों लाभूकों को विधायक द्वारा कराया गया गृहप्रवेश लोगों में उत्साह

- टुण्डी
झारखंड की रजत जयंती समारोह के अवसर पर राज्य भर में चलाए जा रहे 11 से 15 नवंबर तक होने वाले इस समारोह में दर्जनों लाभूकों के बीच आज़ बुधवार को विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने गृहप्रवेश कराया एवं आवास की स्वीकृति पत्र वितरित किया।

सर्वप्रथम विधायक श्री महतो को समारोह के दौरान फुल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।साथ ही विधायक श्री महतो द्वारा कदैंया पंचायत समेत रतनपुर पंचायत और रघुनाथपुर पंचायत में कई लाभूकों को गृहप्रवेश कराया।समारोह में मुख्य रूप से मुखिया अजीमुद्दीन अंसारी,गरीबन बीबी ,बी डी ओ विशाल कुमार पाण्डेय, बसंत महतो, फूलचंद किस्कू,शहादत अंसारी,छुटु अंसारी,गौरी शंकर चौधरी,नीरज सिन्हा, श्रीपति मरांडी,भागीरथ महतो,प्रकाश महतो, आजाद अंसारी समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।













