रविकुमार वागोरिया बने मारवाड़ गोडवाड़ खटीक समाज के अध्यक्ष

- पाली
अध्यक्ष पद के लिए पांच प्रत्याशीयो में चुनाव हुए जिसमे से पाली के सेवानिवृत्त शिक्षाविद् वरिष्ठ अध्यापक एवं समाजसेवी रविकुमार वागोरियां सर्वाधिक मत प्राप्त कर विजय हुये।
बताया जाता है कि यह संस्था खटीक समाज पश्चिमी राजस्थान की सबसे बड़ी संस्था है जिसमे जैसलमेर, बाड़मेर, बालोतरा, ब्यावर, जोधपुर, नागौर, पाली, पीपाड़-सिटी, रानी, रायपुर, सोजत, बाली, बिलाड़ा, जेतारण, खींचन, मेड़ता सिटी, पलासनी पटियों के सेकंडों गांव इसमें सम्मिलित हैं। इन सभी पटियों द्वारा आम चुनाव की एक बैठक रामदेवरा में रखी गयी। जहां इसके चुनाव निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न हुए।
वागोरिया ने कहा कि आने वाले समय मे रामदेवरा की धर्मशाला को एक नया रूप दिया जायेगा ताकि देश विदेश से आने वाले बाबा के भक्तों को अच्छी सुविधा मिल सकेगी। ज्ञातव्य रहे की बागोरिया पूर्व में इसी संस्था के सचिव पद पर रहते हुये धर्मशाला में आने वाले श्रद्धालुओं की व्यवस्था की ओर एक सामुहिक विवाह सम्मेलन का भी आयोजन करवा कर समाज सेवा के आयाम स्थापित किए।
इस अवसर पर पाली से अम्बालाल वागोरिया, कन्नू भीलवाड़ा, श्रवण वागोरिया, चेतन नागौरा, नेमीचंद तोसावडा, नेमीचंद चौहान, भवरलाल तोसावडा, मोहनलाल भीलवाड़ा, सोनाराम तोसावडा, पूनमचंद डिडवानिया, नवीन वागोरिया, मुकेश वागोरिया, सुरेश चावला, विवेक वागोरिया, नरपत तोसावडा सहित पश्चिम राजस्थान से खटीक समाज के सैकड़ो समाज बंधु उपस्थिति रहे।