रांकाजी बांकाजी जयंती समारोह रानी में आयोजित

- रानी।
रांकावत समाज के आराध्य देव संत रांकाजी बाँकाजी का जन्मोत्सव स्थानीय समाज भवन रानी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया सर्व प्रथम भगवान रांकाजी बांकाजी के मंदिर को सुसज्जित कर मंगला आरती के साथ दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया अतिथियों भामाशाहों का सम्मान स्वागत के बाद आम मीटिंग की गई समाज के मीडिया प्रभारी विजय वैष्णव ने जानकारी देकर बताया कि समारोह में मुख्य अतिथि अखिल भारतीय महा सभा अध्यक्ष बाबू लाल नानेचा मगाराम आहोर हनुमान दास सांडेराव हस्तीमल सादड़ी रहे

शाम को विशाल भजन संध्या का आयोजन समाज के सुप्रसिद्ध भजन गायक पंडित डायालाल बम्बई द्वारा अपनी मधुर वाणी से प्रस्तुति दी आयोजन में कन्हैया लाल राजकोट तुलसी दास रानी पुष्कर दास रानी दीपक गोयल विजय वैष्णव सिद्धार्थ मनरूप दास कोसेलाव नरेश सादड़ी,मदनलाल रामीणा भंवर दास सादड़ी अशोक मनावत के अलावा सैकड़ों महिलाएं समाज बंधु मौजूद रहे कार्यक्रम के अंत में संस्था अध्यक्ष रामचंद्र रामीणा ने सभी आगंतुक समाज बंधुओं का आभार व्यक्त किया












