News
राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय धौड़ में आज टीम भोले ग्रुप धौड़ द्वारा एक प्लास्टिक टंकी(500 लीटर) सप्रेम भेंट की गई

- शाहपुरा
विद्यालय में कई दिनों से पीने के पानी के लिए टंकी की जरूरत थी। लाइट नहीं आने पर बच्चो को दूर महादेव जी के हेडपम्प पर पानी पीने जाना पड़ता था .
भी काफी समस्याए भी आती थी जब स्कुल के स्टाफ ने टीम भोले ग्रुप को बताया तो दूसरे ही दिन टीम के सदस्यों द्वारा 500 लीटर पानी की टंकी सप्रेम भेट की गई । ग्राम पंचायत धौड़ में सभी सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों की व्यवस्था व आयोजन का नेतृत्व टीम के द्वारा सफल रूप से किया जाता है

टीम भोले ग्रुप के सदस्यो ने अन्य लोगों से निवेदन किया कि अपने पास के विद्यालय में अगर किसी चीज की कमी तो नहीं हे अगर हैं तो मिलकर समस्या का निवारण कर सकते है क्योकि बच्चे भी अपने ही पढ़ते है।









