राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा प्रथम से लेकर सप्तम तक के स्कूली बच्चों को प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने का मामला विधानसभा सत्र में गूंजा

- टुण्डी
झारखंड विधानसभा सत्र के कार्यवाही के दौरान झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक सह सतारूढ़ दल के जुझारू विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने आज़ बुधवार को शून्यकाल के उपरांत आसन्न के माध्यम से सरकार का उन सभी अध्ययनरत छात्र छात्राओं की और ध्यान आकृष्ट कराया जो कक्षा प्रथम से लेकर सप्तम की कक्षा में है उन्हें राज्य सरकार द्वारा संचालित राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में पठन-पाठन कर है उन्हें प्रश्न पत्र स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के द्वारा जे गुरुजी ऐप के माध्यम से उपलब्ध करा दिया जाता है
जो शिक्षकों के द्वारा ब्लैक बोर्ड में लिखने के उपरांत परीक्षाओं में अपने उत्तर पुस्तिका में लिखते हैं जिससे छात्र छात्राओं को अत्यधिक समय के साथ साथ काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। आगे सतारूढ़ दल के विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा प्रथम से लेकर सप्तम तक के सभी छात्र छात्राओं को निजी स्कूलों के तर्ज पर प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने का मांग करते हुए कहा कि यह बच्चों के हित को देखते हुए सरकार ठोस निर्णय लें जिससे बच्चों का भविष्य निखर सकें तथा जनहित में इसे अति आवश्यक की श्रेणी में रखा जाएं।