राजकीय महाविद्यालय में वॉटर कूलर का लोकार्पण समारोह सम्पन्न

नोहर। स्थानीय नर्बदा देवी बिहानी राजकीय महाविद्यालय, नोहर के विज्ञान संकाय में निर्जला एकादशी के पावन अवसर पर विद्यार्थियों के लिए एक वॉटर कूलर का विधिवत लोकार्पण किया गया। यह लोकार्पण कार्यक्रम भारत माता आश्रम के परम श्रद्धेय महंत योगी रामनाथ अवधूत जी महाराज के सान्निध्य में वैदिक मंत्रोच्चार एवं धार्मिक विधि-विधान के साथ सम्पन्न हुआ।
यह वॉटर कूलर महाविद्यालय के प्राचार्य श्री अमरसिंह मुनपरिया, आचार्य डॉ. वीणा छींपा, हरीश कुमार सबलानिया एवं मनोज कुमार के आर्थिक सहयोग से लगाया गया है। वॉटर कूलर की स्थापना का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को स्वच्छ एवं शीतल जल उपलब्ध कराना है, जिससे भीषण गर्मी में विद्यार्थियों को राहत मिल सके।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महंत योगी रामनाथ अवधूत ने जल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारे शास्त्रों में जल को देवता स्वरूप माना गया है, अतः हमें इसके संरक्षण और सदुपयोग का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा, “जल है तो कल है”, यह कोई साधारण वाक्य नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के सुरक्षित भविष्य की आधारशिला है। जल का अपव्यय रोकना और उसका विवेकपूर्ण उपयोग करना हम सभी का दायित्व है।
इस अवसर पर महाविद्यालय के अनेक गणमान्य अतिथि, प्राध्यापकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में एडवोकेट गणेश स्वामी, राजेश चारण, विनोद कुमार, राजेश पारीक, किशनलाल सैनी, तेज सिंह, राजेश लखेरा, अशोक वर्मा सहित महाविद्यालय का समस्त स्टाफ एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए।
समारोह का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें प्राचार्य श्री मुनपरिया ने सभी सहयोगकर्ताओं एवं उपस्थितजनों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा विद्यार्थियों से जल संरक्षण का संदेश समाज तक पहुंचाने का आह्वान किया।