Government SchoolEDUCATION

राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय बालोतरा शहर स्कूल में जूझ रहे शिक्षकों की कमी से, विद्यार्थियों का भविष्य अंधकार में

  • रिपोर्ट डीके देवासी

राजस्थान. बालोतरा जिले में संस्कृत शिक्षा विभाग अंतर्गत सरकारी स्कूल वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय बालोतरा शहर में प्रधानाचार्य, प्राध्यापक सहित शिक्षकों की कमी से, विद्यार्थियों का भविष्य अंधकार में है पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों का भविष्य कैसे बनेगा यह सवाल खड़ा हो गया है.

यह जानकारी रिपोर्ट डीके देवासी देते हुए उपरोक्त विद्यालय जिला नोडल एवं संकुल केंद्र भी है जिसके अंतर्गत 18 संस्कृत विद्यालय आते हैं जिनमे सिणधरी ,गिड़ा ,पाटौदी कल्याणपुर, बालोतरा ब्लॉक की संस्कृत की स्कूल सम्मिलित है जिसके कारण संस्था के एक दो शिक्षक को तो राजकीय आदेशों की पालना में सूचनाओं के आदान-प्रदान का कार्य करना पड़ता है वर्तमान में संस्था में 6 शिक्षक कार्यरत है जिसमें एक शिक्षक को प्रतिनियुक्ति पर गुड़ामालानी लगा रखा है जिसके कारण विज्ञान विषय के शिक्षण कार्य भी प्रभावित है व कक्षा 11 के विद्यार्थियों के लिए प्राध्यापक के सभी पद रिक्त होने के कारण वरिष्ठ अध्यापकों के द्वारा ही शिक्षण कार्य करवाया जा रहा है.

स्कूल में शिक्षकों की कमी के कारण अभिभावक दानाराम,हीरालाल, जगदीश सिंह राजपुरोहित व अर्जुन सिंह के द्वारा उच्च अधिकारियों से बात की गई लेकिन उनके द्वारा शिक्षकों की व्यवस्था करेंगे का आश्वासन दिया जा रहा है विद्यालय के कार्यवाहक प्रधनाचार्य ने बताया कि स्कूल में शिक्षकों की कमी से विद्यालय में कक्षा 1 से 12 में पढ़ाई करने वाले संस्कृत,साइंस,सामाजिक विज्ञान,राजनीति विज्ञान संस्कृत व्याकरण,संस्कृत वांड्मय व लेवल-1के सारे पद रिक्त हैं विद्यार्थियों के अभिभावकों के द्वारा समय पर रिक्त पदों को नहीं भरने पर आंदोलन की चेतावनी दी है उपरोक्त समस्या का समाधान शीघ्र किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button