राजस्थान के 1700 स्काउट-गाइड लखनऊ की राष्ट्रीय जम्बूरी में बढ़ाएंगे राज्य का मान

- पाली
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की 19वीं राष्ट्रीय जम्बूरी में राजस्थान का डंका बजने जा रहा है। लखनऊ में 23 से 29 नवंबर तक आयोजित होने वाले इस महाकुंभ में राजस्थान से 1700 से अधिक स्काउट और गाइड्स शामिल होंगे। इनमें पाली जिले का 90 सदस्यीय दल सबसे बड़ा है, जो अपने विशेष बैंड प्रदर्शन के जरिए राष्ट्रीय स्तर पर जिले और राज्य की संस्कृति की छाप छोड़ेगा।
इस महत्वपूर्ण आयोजन की तैयारियों के लिए जगतपुरा स्थित प्रशिक्षण केंद्र पर एक विशेष राज्य स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया। राजस्थान स्काउट्स एवं गाइड्स के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जल संधारण मंत्री सुरेश सिंह रावत ने इस शिविर का उद्घाटन करते हुए कहा कि स्काउटिंग अनुशासन, देश-सेवा और सामाजिक एकता का मूलमंत्र सिखाती है। उन्होंने आश्वासन दिया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार संगठन को प्रोत्साहन देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।



सुरेश सिंह रावत ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि राजस्थान के होनहार स्काउट-गाइड्स, पिछली जम्बूरी की तरह इस बार भी प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य का गौरव बढ़ाएंगे। गौरतलब है कि राजस्थान ने पाली के रोहट में आयोजित 18वीं राष्ट्रीय जम्बूरी में शीर्ष स्थान हासिल किया था।
शिविर के दौरान पाली जिले के स्काउट-गाइड बैंड ने मुख्य अतिथि को जनरल सैल्यूट देकर समारोह की शोभा बढ़ाई। इस अवसर पर स्टेट चीफ कमिश्नर निरंजन आर्य ने बताया कि राजस्थान का दल 21 नवंबर को जयपुर से एक विशेष ट्रेन द्वारा लखनऊ के लिए रवाना होगा। जम्बूरी के उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शामिल होने की उम्मीद है।
कार्यक्रम में राज्य मंत्री ओटाराम देवासी ने भी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर सरदारशहर, वनस्थली विद्यापीठ और कोटा मंडल के स्काउट-गाइड्स द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं। जोधपुर मंडल के अन्य जिलों के 280 सदस्यीय दल का नेतृत्व सीओ गाइड पाली डिंपल दवे कर रही हैं।












