राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय पाली
विश्वसनीय और अनुशासन शील होना ही स्काउट की प्रथम पहचान है -राज्य प्रशिक्षण आयुक्त

राज्य प्रशिक्षण आयुक्त ने किया स्काउट गाइड बैंड की तैयारी का अवलोकन
सी ओ स्काउट गोविन्द मीना ने बताया कि आगामी 23 नवंबर से 29 नवम्बर तक लखनऊ उत्तर प्रदेश में आयोजित होने वाली 19वी राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी में राजस्थान प्रदेश की तरफ से स्काउट बैंड प्रतियोगिता हेतु चंद्राज़ पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल सोजत रोड द्वारा राजस्थान प्रदेश का प्रतिनिधित्व राष्ट्रीय जंबूरी में किया जाएगा,
राष्ट्रीय जंबूरी में राजस्थान प्रदेश के उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु बैंड प्रतियोगिता की पूर्व तैयारी का अवलोकन करने हेतु आज राज्य प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट बन्ना लाल ने अवलोकन कर आवश्यक निर्देश प्रदान किए|
इस अवसर पर चंद्राज पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल सोजत रोड के निदेशक हिम्मत राज शर्मा, प्रधानाचार्य आलोक शर्मा, सचिव स्थानीय संघ सोजत सिटी अवधेश लखावत, विनय शर्मा, रुद्रा शर्मा, मुद्रा शर्मा आदि उपस्थित रहे|
राज्य पुरस्कार स्काउट जॉच शिविर का किया अवलोकन
राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय पाली के तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय राज्य पुरस्कार स्काउट एवं रोवर जांच शिविर का आयोजन दिनांक 8 से 11 नवंबर 2025 तक जिला प्रशिक्षण केंद्र बजरंग बाड़ी, पाली में किया जा रहा है |

सी ओ स्काउट गोविन्द मीना ने बताया कि शिविर में 329 स्काउट और 28 रोवर सहभागिता कर रहे हैं, शिविर के तृतीय दिवस आज राज्य प्रशिक्षण आयुक्त बन्ना लाल ने संभागीयों से रूबरू हुए एवं स्काउटिंग स्किल एवं स्काउट गाइड संगठन की जानकारी और राज्य पुरस्कार परीक्षा के संदर्भ में वार्ता की|
सी ओ गाइड डिंपल दवे ने बताया कि राज्य प्रशिक्षण आयुक्त ने स्काउट की तैयारी जांच शिविर में शिविरार्थियों के प्रदर्शन और प्रश्नोत्तरी से प्रभावित होकर सभी को राज्य पुरस्कार के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी|
स्काउट को संबोधित करते हुए राज्य प्रशिक्षण आयुक्त ने कहा कि ” समाज में विश्वसनीयता और अनुशासनशील होना ही स्काउट जीवन की प्रथम पहचान है, जिससे बालक बड़ा होकर समाज में एक सुनागरिक के रूप में तैयार होकर देश के निर्माण में उल्लेखनीय योगदान प्रदान करता है|”
इस अवसर पर सी ओ गाइड डिंपल दवे, लीडर ट्रेनर स्काउट एवं राज्य पुरस्कार स्काउट जॉच शिविर के मुख्य परीक्षक अनिल शर्मा आदि उपस्थित रहे|
राज्य पुरस्कार स्काउट शिविर का संचालन मोहन सिंह राठौड़ एवं राज्य पुरस्कार रोवर शिविर का संचालन रोवर लीडर प्रभु प्रजापति एवं बतौर परीक्षक चंदन मल, चुन्नीलाल, कैलाश कुमार, प्रदीप कुमार शर्मा, दौलत सिंह, जयपाल सिंह, सुरेश कुमार मेवाड़ा, रामकरण प्रजापति, विशाल, घीसाराम, कर्माराम, जगदीश प्रसाद मीणा, कैलाश कुमार, विक्रम, हिमांशु, हितेश आदि द्वारा संचालन में सहयोग किया जा रहा है












