राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील दो दिवसीय शैक्षिक सम्मेलन का शुभारंभ
- सुमेरपुर / पाली
राकेश कुमार लखारा
शिक्षक संघ प्रगतिशील जिला पाली के दो दिवसीय शैक्षिक सम्मेलन का सत्रारम्भ जिलाध्यक्ष चन्दन गर्ग एवं जिला पदाधिकारियों के सानिध्य में माँ शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं ईश् वंदना के साथ हुआ l
जिसमें जिला संरक्षक प्रधानाचार्य बस्ती मल चौहान, जिला समन्वयक प्रधानाचार्य गजेन्द्र बैंदा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष लाला राम चौधरी,जिला मंत्री सरवर खान,निजी विद्यालय प्रतिनिधि इन्द्र सिंह राठौड,महिला मंत्री वरजु मीना, विशेष आमंत्रित सदस्य अम्बालाल गर्ग एवं शांति लाल परिहार आदि ने शिक्षकों को सम्बोधित किया तथा शिक्षक एवं शिक्षार्थी के हितों की रक्षार्थ पहल की l
सम्मेलन में तृतीय श्रेणी के शिक्षकों के स्थानांतरण की स्थायी नीति बनाने की माँग के साथ-साथ सभी शिक्षक संवर्गों के पदौन्नति,एसीपी, एमएसीपी के प्रकरण निस्तारण तथा रिक्त पदों को भरने की माँग की l युवा बेरोजगारों के लिए नई भर्तियों हेतु प्रदेश स्तर पर कार्ययोजना बनाकर सरकार से माँग करने का निर्णय लिया तथा निजी विद्यालयों के विद्यार्थियों को राजकीय विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों के समान सभी राजकीय सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु राज्य सरकार को ज्ञापन देने का निर्णय लिया l सम्मेलन में जिले के सभी ब्लॉक संगठनों की अच्छी उपस्थिति रहीं तथा संगठन की मजबूती के लिए सभी ब्लॉक अध्यक्षों को सक्रियता से कार्यशील होने का आह्वान किया एवं पुरानी पेंशन योजना लागू कराने हेतु नीतिगत निर्णय लिए गए l