राजस्व ग्राम जाताखूंटी में दर्जनों लाभूकों के बीच धोती साड़ी का वितरण कार्यक्रम आयोजित

- टुण्डी
पश्चिमी टुंडी क्षेत्र के राजस्व ग्राम जाताखूंटी पंचायत की सुप्रसिद्ध मुखिया श्रीमति आशा मुर्मू की प्रतिनिधि शक्ति हेंब्रम के नेतृत्व में अंजुमन एस एस जी के द्वारा जाताखूंटी गांव में दर्जनों लाभूकों के बीच झारखंड सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना सोना सोबरन योजना के तहत् धोती साड़ी का वितरण कार्यक्रम आयोजित की गई।लाभूक इस तरह की योजना से काफी उत्साहित हैं एवं कहते हैं कि सरकार की हर महत्वाकांक्षी योजना जाताखूंटी मुखिया की प्रयास से हर जरूरतमंदों को ससमय उपलब्ध करा दी जाती है जो कि अपने आप में एक मिशाल है।

हर सरकारी लाभ, सर्वप्रथम जाताखूंटी पंचायत से प्रारंभ होती है जिससे हमलोगों को मुखिया के प्रति विश्वास बढ़ा है एवं विकास कार्यों को भी मूर्त रूप प्रदान किया जा रहा है। आज़ वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुखिया प्रतिनिधि शक्ति हेंब्रम, इम्तियाज अंसारी,शाहिन परवीन, जियालाल बास्की, अख्तर अंसारी समेत बड़ी संख्या में लाभूक उपस्थित थे।















