News

राज्यमंत्री देवासी ने सिरोही जिले की पांच ग्राम पंचायतों में की जनसुनवाई, विभिन्न विकास कार्यों का हुआ लोकार्पण

जयपुर। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने शुक्रवार को सिरोही जिले की पांच ग्राम पंचायतों में आमजन की परिवेदनाओं के निस्तारण के संबंध में जनसुनवाई की साथ ही विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री देवासी ने कहा कि आमजन की परिवेदनाओं का निस्तारण करना राज्य सरकार की प्राथमिकता है, उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत जिले में विभिन्न विकास कार्य करवाए जा रहे हैं और आगे भी करवाए जाते रहेंगे।
193026 HomePage 40037ea0 28fc 43f8 a701 c0fd3ac7f668

राज्यमंत्री देवासी ने विभिन्न विकास कार्यों का किया लोकार्पण-

राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने शुक्रवार को जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में पेयजल, सीसी सड़क, पुलिया निर्माण, पशुओं के लिए टीन शेड निर्माण कार्य सहित विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया। साथ ही, जनसुनवाई में आमजन को पट्टों का वितरण भी किया जा रहा है वहीं नाम शुद्धिकरण के प्रकरणों का भी निस्तारण किया जा रहा है जिससे आमजन अपनी खुशी जाहिर करते हुए राज्य मंत्री देवासी एवं अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित कर रहें है।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button