राज्य सभा में सासंद राठौड़ ने कैंसर रोगियों की संख्या में हो रही वद्धि पर जताई चिंता
- पाली
भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष और राज्य सभा सासंद मदन राठौड़ राजस्थान संहित देश भर में कैंसर रोगियों की संख्या में लगातार साल दर साल हो रही वद्धि को लेकर चिंत व्यक्त की ।
राठौड़ ने कैंसर रोगियों की बढ़ती संख्या और रोग निदान के प्रयासों के संबंध में राज्य सभा में सवाल उठाया ।राठौड़ ने केंद्र सरकार के कैसंर रोगियों को सस्ता और सुलभ इलाज मुहैया करवाने की अपील की हैं राज्य सभा मदन राठौड़ की ओर से पूछे गये सवाल के जवाब में केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रताप राव जाधव ने जानकारी दी कि विशेष रूप से कैंसर जैसी बीमारियों के इलाज के के लिए आयुष्यमान भारत जन आरोग्य योजना “में इसका इलाज उपलब्ध करवाया हैं। कैंसर रोगियों को रियायती दरों पर दवा उपलब्ध हो सके इसके लिए 131कैंसर रोधी गैर अनुसूचित दवा के व्यापार माजिन को भी सीमित कर दिया गया ।
गृह मंत्री से मिले प्रदेशाध्यक्ष:- नई दिल्ली भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने बुधवार के गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कि राठौड़ ने गृहमंत्री से इस मुलाकात ने कहा कि भाजपा के प्रयेक कार्यकर्ता के आत्मसमान को बढावा देने के लिए वे और अधिक प्रयास करेंगे ।