राणा सांगा के सम्मान में हिन्दू संगठनों का शक्ति प्रदर्शन

- पाली।
विहिप और बजरंग दल ने सपा सांसद “सुमन” का पुतला फूंककर कलेक्टर पर प्रर्दशन कर दिया ज्ञापन।
विहिप एवं बजरंग दल पाली द्वारा बुधवार को जिला कलेक्टर के मार्फत राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सोपकर सपा सांसद रामजीलाल सुमन के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की। ज्ञापन में लिखा की सपा सांसद द्वारा संसद में वीर शिरोमणि महाराणा सांगा के संबंध में आपत्तिजनक, असत्य, अपमानजनक और भ्रामक बयान दिया गया है। इस बयान से राजस्थान के गौरवशाली इतिहास का अपमान हुआ है साथ ही संपूर्ण हिन्दू समाज और देशभक्तों की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंची है।
जिला प्रचार मंत्री मनीष सेन ने बताया कि ज्ञापन में लिखा की महाराणा सांगा का जीवन, त्याग, बलिदान और मातृभूमि की रक्षा के लिए समर्पित था। उन्होंने विदेशी आक्रांताओं से देश और धर्म की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व अर्पण कर दिया था। उनके प्रति इस प्रकार की अमर्यादित टिप्पणी सहन नहीं की जा सकती। राष्ट्रपति से सपा सांसद की लोकसभा सदस्यता तत्काल प्रभाव से समाप्त करने, उनके खिलाफ देश के वीर महापुरुषों का अपमान करने के लिए विधिक कार्यवाही करने और भविष्य में कोई भी जनप्रतिनिधि इस प्रकार की भ्रामक और अपमानजनक टिप्पणी न करे, इसके लिए कड़े कानून बनाए जाने की मांग की गई है।
इस अवसर पर प्रान्त मंत्री परमेश्वर जोशी, प्रान्त सुरक्षा प्रमुख अनिल चौहान, विशेष सम्पर्क प्रमुख टोली सदस्य भीमराज चौधरी, विजयराज सोनी, जिला मंत्री बाबूलाल कुमावत, रंगलाल जाट, प्रवीण परिहार, शक्तिदान सिंह सोडा, रामसुख पायक, हरीश सोनी, गौरव शर्मा, जय अरोड़ा, श्रवण भीलवारा, सहित सर्व हिन्दू समाज के लोग मौजूद रहे ।
Uğur Mumcu su kaçak tespiti Testo termal kamerayla kaçağın olduğu yeri gösterdiler, çok etkileyiciydi. http://propin.ai/uskudar-tesisatci-tikali-lavabo-acma/