रानी उपखंड अधिकारी शिवा जोशी ने नेत्र शिविर का दीप प्रज्लावित कर विधिवत किया शुभारंभ

- रानी ।
रानी श्री राज राजेन्द्र बसन्ती देवी किशोरमल खीमावत ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन रानी में किया गया श्री भैरव चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित श्री भेरव ऑई हॉस्पिटल बिसलपुर द्वारा आयोजित किया ट्रस्ट के जमील मकरानी ने बताया कि इस शिविर में 170 लोगों की आंखों जांच की 90 लोगों चश्मे दिए गए 35 आपरेशन के लिए चिह्नित किए गए आई ड्राप निःशुल्क दवाइयां दी गई डॉ सुआलाल द्वारा आँखो की जॉच के बाद ऑपरेशन के लिए चयनित बिसलपुर भैरव आई हास्पीटल मे किया जाएगा

रानी उपखंड अधिकारी शिवा जोशी का माला शाल पहनाकर कर स्वागत किया गया उपखंड अधिकारी ने इस नेक कार्य व खीमावत ट्रस्ट की प्रशंसा की ओर कहा कि यह ट्रस्ट व रानी हर अच्छे कार्य में आगे रहता है इस अवसर पर खिमावत ट्रस्ट के रणजीत ढालावत प्रवीन चौहान प्रवीन ऐरन जमील मकरानी छोटूसिंह राजपुरोहित सुनिल बैरवा कुंदनसिंह प्रताप मीणा सुरेन्द्र सिसोदिया महेन्द्रसिंह हरीश कुमार निशांत परमार इंद्रसिंह बीसलपुर मौजूद रहे इस शिविर का आयोजन आज सुबह 9 से 1बजे तक रखा गया डॉ सुआलाल खारोल ने अपनी सेवाए दी














