News

रानी की गणपति महिला मंडल ने एक ही ड्रेस कोड में निकाली महिला कावड यात्रा

  • रानी।

  • WhatsApp Image 2024 10 01 at 21.46.23

भरत जीनगर
रिपोर्टर

भरत जीनगर,  संवाददाता - रानी स्टेशन

callwebsite

रानी प्रताप बाजार गणपति मन्दीर आश्रम स्थित नर्मदेश्वर महादेव से महिला मंडल की कावडिया ढोल नगाड़ों के साथ एक ही ड्रेस में भगवान भोले के हर हर महादेव गगनभेदी जय घोष नाचते गाते हुए पैदल जल भरने रानी के प्रताप बाजार के मार्ग होते हुए नदी तट पर तम्बोलेश्वर महादेव से जल भरकर प्रताप बाजार केनपुरा रोड से रानी के प्रताप बाजार के मुख्य मार्ग होते हुए गणपति आश्रम पहुँचकर ! नर्मदेश्वर महादेव मंदिर मे भगवान के शिवलिंग पर जलअभिषेक किया गया

WhatsApp Image 2025 08 06 at 13.44.12

इस कावड़ यात्रा ने रानी के प्रताप बाजार का माहौल भक्ति मय रंग में रंग गया महिला कावड़ियों का पार्षद रेखा माली सहित महिलाओं ने पुष्प वर्षा कर कावड़ियों का स्वागत किया इस यात्रा पर रानी की कावड़ियों ने रानी को सुख सम्रद्धि खुशहाली की कामना की इस कावड़ यात्रा में गणपति महिला मंडल की जमना देवासी चेलू घांची गीता सुथार तारा वैष्णव संतोष मालवीय किरण सोनी किरण गर्ग गीता देवासी सुगना रांकावत मांगीबाई गणपति महिला मंडल की व अनेकों महिलाएं इस कावड़ में शामिल रही

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button