News
रानी के जैन समाज ने परम पूज्य आचार्य मा.सा प्रशांत शेखर सुरीश्वर के सानिध्य में विशाल वरघोड़ा निकाला गया

संवाददाता भरत जीनगर रानी स्टेशन। रानी स्टेशन रानी के जैन समाज ने परम पूज्य आचार्य मा.सा प्रशांत शेखर सुरीश्वर व बाल मुनि प्रेम रत्न जी म.सा के अनुसार सुबह शासन माता जी पूजन के बाद सभी तपस्वी महावीर कीर्ति स्तंभ पहुंचे वहां से सभी तपस्वी
बासा भवन में रथ में बैठने वाले सभी तपस्वी गुरु भगवंत के पगलिए अटाई के तपस्वियों के बहुमान नवरत्न मेहता के घर पर किया गया उसके बाद सांझी का आयोजन किया गया सभी तपस्वीयो का वरघोड़ा रानी मेंन बाजार से अहिंसा सर्कल से शुरू होकर बालवीर हनुमान मंदिर पंजाब साइकल होकर गाजे बाजे नासिक ढोल व गुंजायमान महावीर स्वामी के जयकारों के साथ माहौल भक्ति मय कर दिया सभी जैन समाज की पुरुष गरबा रास में नृत्य करते हुए बैंड बाजे की धुन पर नाचते नजर आए इस कार्यकम में रानी जैन संघ वह सभी जैन समाज का सहयोग रहा.












