रानी के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय रानी स्टेशन का वार्षिकोत्सव पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ

महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय रानी स्टेशन का वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन नगर पालिका उपाध्यक्ष डालचंद चौहान एवं जयंतीलाल वैष्णव भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष के आतिथ्य में आयोजित किया गया
प्रधानाचार्य श्रीमती वंदना कंवर ने बताया कि कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा सरस्वती पूजन के साथ ही मुख्य कार्यक्रम का आगाज किया गया विद्यालय की बालिकाओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति दी गई एवं विभिन्न गतिविधियों में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया
विद्यालय के वाइस प्रिंसिपल गजेंद्र कुमार टेलर ने बताया कि वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के भामाशाह भरत जैन जैनम मिल्क प्रोडक्ट रानी के द्वारा समस्त व्यवस्था कर विद्यालय में 20 टेबल स्टूल देने की घोषणा की गई साथ ही कार्यक्रम में मिष्ठान व्यवस्था भैराराम एवं चेनाराम देवड़ा इटन्द्रा चारणान द्वारा की गई समस्त भामाशाहों का विद्यालय परिवार की ओर से स्वागत किया गया.
अन्य भामाशाहों ने भी विद्यालय में टेबल स्टूल देने की घोषणा की गत वर्ष दसवीं दसवीं बोर्ड कक्षा में 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले तीन विद्यार्थियों को विद्यालय के शिक्षक शैलेंद्र सोलंकी द्वारा 5100, 5100 रुपए के तीन चेक भी बालिकाओं को प्रदान किए गए। कार्यक्रम में एसडीएमसी सदस्य भरत जीनगर समाजसेवी पार्षद ललित सोनी उप कोषाधिकारी दिनेश बावल समाज सेवी प्रकाश खारवाल सहित विद्यालय स्टाफ सरोज गुर्जर छगनलाल शाहीद रजा प्रतिभा कंवर हेमलता गुप्ता पूजा चौहान घीसाराम चौधरी शैलेंद्र सोलंकी अनीता सोलंकी शीला गर्ग टीकमा राम मीणा रताराम चौधरी अजय सोलंकी निशा रेखा कंवर अभिभावक एवं विद्यालय के समस्त विद्यार्थी उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के व्याख्याता शेष कुमार सांवलेचा ने किया
My partner and I stumbled over here by a different web page and thought I might check things out. I like what I see so i am just following you. Look forward to exploring your web page repeatedly.
Fantastic website. A lot of useful info here. I¦m sending it to some friends ans additionally sharing in delicious. And certainly, thanks in your effort!