रानी देर रात से हो रही मूसलाधार भारी बारीश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया

- रानी।
रानी क्षैत्र मे भारी से अति मूसलाधार भारी बारिश से कई बस्तियों मे पानी भर गया प्रताप बाजार के शिव नगर कॉलोनी आंबेडकर नगर सुभाष नगर धर्मवीर मैदान रेलवे ब्रिज कृषि मंडी रोड वर्धमान नगर नाकोडा नगर रामायण नगर होली चौक शीतला चौक भटवाड़ा स्कूल रोड अरिहंत भवन रास्ता हॉस्पिटल रोड रामचंद्र जी की भटवाड़ा वाली गली आदर्श नगर कई कॉलोनियों घरों तक पानी भर गया नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी सुदर्शन जांगू सहित पूरा प्रशासन पूरे दिन पानी की निकासी व्यवस्था मे लगा रहा वही रानी की नदी पुरे योवन से 27 पुलियों में पानी तेज गति से बह रहा हे रानी पुलिस का जाप्ता तैनात कर रखा है रानी मुख्य नदी पुलिये से आम जनता को हटाया जा रहा है पुल पर जाने की मनाही कर दी गई हे रानी नगर पालिका अधिकारी सुदर्शन जांगु सहित पूरा प्रशासन पानी निकासी व पानी भराव पर नजर बनाये हुये है प्रशाशन अपनी पैनी नजर बनाए हुए हे किसी को किसी प्रकार की घटना या नुकसान ना हो।















