News
रानी नगरपालिका क्षेत्र में नालों की सफाई अभियान का कार्य शुरू किया गया

- रानी स्टेशन।
रानी नगरपालिका क्षेत्र केनपुरा रोड धनलक्ष्मी होटल से लाल मंदिर तक नालों में आगामी बरसात के मौसम को देखते हुए अधिशाषी अधिकारी सुदर्शन जांगू के निर्देशन में आज से शहर के नालो कीं सफाई कार्य की शुरुआत करवाई गई। अधिशाषी अधिकारी जांगू ने बताया कि बरसात के मौसम में पानी के भराव होने से नालों का पानी बाहर नहीं आए। उन्होंने तुरंत प्रभाव से सफाई कर्मचारियों को निर्देश दिए। सफाईकर्मी रवि, अजय, राहुल, प्रवीण, योगेश, अर्जून, रोशन, रोहन और अन्य सफाई कर्मचारी दोनों जमादारो सुरेश, आदिवाल, नारायण, लाल आदिवाल की देख रेख में सफाई करवाई गई।













