रानी नगर पालिका द्वारा चिकित्सालयों को कुलर भेंट एवं वृक्षारोपण अभियान का आयोजन

- रानी
रानी नगर पालिका द्वारा एक सराहनीय सामाजिक पहल करते हुए स्थानीय राजकीय चिकित्सालयों में 6 कुलर और 2 कुलर आयुर्वेदिक अस्पताल को भेंट किए गए
इस अवसर पर एक विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें 50 गड्ढे खोदकर पौधारोपण किया गया। इस पुनीत कार्य में उपखण्ड अधिकारी भंवरलाल विश्नोई की गरिमामयी उपस्थिति रही। नगर पालिका चेयरमेन भरत राठौड़ ने आम जनता से अपील की कि वे अपने घरों के बाहर परिंडे लगाएं और उनमें नियमित रूप से पानी भरें। उन्होंने “परिंडा लगाओ अभियान” को जन-जन तक पहुँचाने का आग्रह किया। यह आयोजन न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सकारात्मक प्रयास है, बल्कि स्थानीय नागरिकों और प्रशासन के सहयोग की मिसाल भी प्रस्तुत करता है।
सामाजिक सहभागिता और प्रेरणा
नगर पालिका उपाध्यक्ष डालचंद मेवाड़ा ने बताया कि इस भीषण गर्मी में हर घर पर पक्षियों के लिए परिंडा लगवाने हेतु लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। अधिशाषी अधिकारी सुदर्शन जांगू ने जानकारी दी कि पालिका की ओर से राजकीय हिंगड़ चिकित्सालय को कुलर भेंट किए गए हैं, और आवश्यकता पड़ने पर और भी कुलर उपलब्ध कराए जाएंगे।
चिकित्सालय परिसर में वृक्षारोपण
कार्यक्रम के दौरान चिकित्सालय परिसर के पीछे वृक्षारोपण किया गया। उपखण्ड अधिकारी भंवरलाल विश्नोई ने स्वयं नीम का पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। नगर पालिका उपाध्यक्ष, पार्षदगण, और डॉक्टर एम.एल. मेहता, डॉ. गजेन्द्र सिंह, डॉ. राजकुमार, तथा डॉ. ओजस रावल ने पौधों में पानी डालकर सक्रिय भागीदारी निभाई। अधिशाषी अधिकारी सुदर्शन जांगू ने ट्री गार्ड लगाकर तथा मिट्टी-पानी डालकर पौधों की सुरक्षा का संदेश भी दिया।
पर्यावरण और पशु-सेवा की ओर कदम
पक्षियों के लिए परिंडे लगाए गए, जिनमें पानी भरकर उनका शुभारंभ किया गया। उपखण्ड अधिकारी ने जनता से आग्रह किया कि परिंडों में नियमित रूप से पानी भरना सुनिश्चित करें। उन्होंने चिकित्सालय के वार्ड में जाकर मरीजों से चिकित्सा सुविधाओं के संबंध में भी जानकारी ली। अस्पताल के बाहर बेसहारे जानवरों के लिए पानी की कुंडी रखवाई गई, जो पशु-पक्षी सेवा का एक सराहनीय कदम है।
समूहिक सहभागिता
इस आयोजन में नगर पालिका कार्यालय के समस्त कर्मचारी, पार्षदगण, उपाध्यक्ष डालचंद चौहान, पार्षद ललित सोनी, पदमसिंह राठौड़, जोधाराम कुमावत, प्रतिपक्ष नेता ईलियाश चढ़वा, तथा सुनील बैरवा, कपुराराम प्रजापत, दीपाराम गर्ग, इन्द्रसिंह राजपुरोहित आदि मौजूद रहे। सफाई कर्मचारी जैसे कृष्ण मुरारी शर्मा, गोपाल सिंह परिहार, बाबूलाल कुमावत, जितेन्द्र धारू, मनोहरसिंह, धीरेंद्र सिंह राठौड़, कान्तीलाल, मनीष कुमार, जगन्नाथ जमादार, नारायणलाल आदिवाल, सुरेश आदिवाल, तेजकीरण, रोशन, अर्जुन, राहुल आदि भी आयोजन में सम्मिलित हुए।