AccidentNews

रानी में अज्ञात मृतक का हुआ अंतिम संस्कार, शिनाख्त नहीं होने पर पुलिस ने शव सौंपा हिंदू सेवा समिति को

  • संवाददाता: भरत जीनगर, रानी स्टेशन

भरत जीनगर
रिपोर्टर

भरत जीनगर,  संवाददाता - रानी स्टेशन

callwebsite

रानी स्टेशन।  रानी कस्बे में शनिवार को एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जब स्टेट बैंक के पास एक अज्ञात व्यक्ति मृत अवस्था में पाया गया। प्रारंभ में स्थानीय नागरिकों ने मृतक को सोता हुआ समझा, लेकिन जब काफी देर तक वह नहीं उठा, तो संदेह के आधार पर उन्होंने तुरंत हिंदू सेवा समिति के अध्यक्ष श्री डालचंद मेवाड़ा को सूचना दी। मेवाड़ा ने तत्परता दिखाते हुए पुलिस को मौके पर बुलाया।

पुलिस मौके पर पहुंची और शव का प्रारंभिक निरीक्षण किया गया। इसके पश्चात शव को रानी के राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में सुरक्षित रूप से रखा गया, ताकि शिनाख्त की जा सके। कई प्रयासों के बावजूद मृतक की पहचान नहीं हो सकी।

WhatsApp Image 2025 04 29 at 4.52.22 PM

शव की शिनाख्त नहीं होने पर डॉ. एम. एल. मेहता द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया गया। इसके उपरांत कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए पुलिस ने शव को हिंदू सेवा समिति के अध्यक्ष श्री डालचंद मेवाड़ा के सुपुर्द कर दिया। हिंदू सेवा समिति द्वारा सामाजिक एवं धार्मिक कर्तव्य का निर्वहन करते हुए अज्ञात मृतक का अंतिम संस्कार हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार पूर्ण श्रद्धा के साथ किया गया। इस पुनीत कार्य में पुलिस विभाग के मुंशी प्रताप मीणा एवं सिपाही अमृतलाल भी मौजूद रहे।

इस अवसर पर समिति से जुड़े कई सामाजिक कार्यकर्ता भी उपस्थित थे, जिनमें प्रमुख रूप से: युवा मोर्चा अध्यक्ष चेतन सुथार, मनोज सोलंकी, पवन मेवाड़ा, गुलाब, रवि, अशोक, राजा, रोशन, विक्की आदिवाल आदि का योगदान सराहनीय रहा।

WhatsApp Image 2025 04 29 at 4.52.23 PM 1

इस प्रकार, हिंदू सेवा समिति ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए उस अज्ञात मृतक को सम्मानजनक विदाई दी, जिसकी न समाज में कोई पहचान थी और न कोई संबंधी। यह कार्य निश्चित ही समाज में सेवा और संवेदना की भावना को बल प्रदान करता है। समाजसेवी संस्थाओं का यह योगदान न केवल प्रेरणादायक है, बल्कि यह दर्शाता है कि मानवता के लिए कार्य करने वाले आज भी हमारे बीच मौजूद हैं।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button