रानी में आपातकालीन सेवा के लिए 20 बेड का अस्थायी अस्पताल तैयार

- रानी
भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और मौजूदा हालात को देखते हुए जिला प्रशासन के निर्देश पर रानी के प्रताप बाजार स्थित नगरपालिका आश्रय स्थल में 20 बेड का आपातकालीन अस्पताल कुछ ही समय में तैयार किया गया।
ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. ओजस रावल ने बताया कि किसी भी स्थिति में घायलों को तुरंत इलाज मिल सके, इसके लिए यह अस्थायी अस्पताल बनाया गया है। इसमें 2 डॉक्टर, 6 नर्सिंग स्टाफ, आपातकालीन दवाइयां, ऑक्सीजन सिलेंडर, सक्शन मशीन, बैंडेज और प्राथमिक उपचार किट की व्यवस्था की गई है।
इस पूरी तैयारी की निगरानी उपखंड अधिकारी भंवरलाल विश्नोई ने की और मौके पर जाकर व्यवस्थाओं की जांच भी की। मौके पर मौजूद टीम को प्राथमिक उपचार देने के तरीकों की जानकारी भी दी गई।
इस दौरान डॉ. ओजस रावल, डॉ. एम.एल. मेहता, डॉ. भावेश शर्मा, डॉ. अभिषेक कालाणी, मदनलाल, धन्नाराम, दिशा, सीता, अनीषा, महेश, सुरेन्द्र सिंह, प्रकाशचंद, मोहनलाल, महेंद्र कुमार, सोनाराम, दिनेश, सतीश, महेंद्र सहित चिकित्सा विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।