रानी में क्षेत्रीय विधायक केसाराम चौधरी ने दिखाई रोडवेज बसों को हरी झंडी, यातायात सेवाओं का हुआ ऐतिहासिक विस्तार

रानी स्टेशन, संवाददाता: भरत जीनगर। रानी शहर के इतिहास में आज का दिन एक सुनहरे अध्याय के रूप में दर्ज हुआ, जब क्षेत्रीय विधायक केसाराम चौधरी ने चार नई रोडवेज बसों को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये बसें रानी से नाकोड़ा, रानी से मंदसौर, रानी से जयपुर, और रानी से सीकर (खाटूश्याम) के लिए शुरू की गई हैं, जो रानी क्षेत्रवासियों के लिए एक बड़ी सौगात के रूप में सामने आई हैं।
बस सेवा विस्तार के पीछे विधायक का दृढ़ संकल्प
विधायक केसाराम चौधरी ने इस अवसर पर कहा कि ये सभी बसें आधुनिक सुविधाओं से युक्त हैं और विद्यार्थियों, नौकरीपेशा लोगों, व्यापारियों और आम नागरिकों के लिए बेहद उपयोगी सिद्ध होंगी। उन्होंने यह भी घोषणा की कि भविष्य में बसों की संख्या में और वृद्धि की जाएगी और रानी में कॉलेज खोलने की मांग को भी वे विधानसभा में पुरजोर तरीके से उठाएंगे।
40 करोड़ की लागत से बनेगा रानी-मारवाड़ रोड
विधायक चौधरी ने यह भी बताया कि 40 करोड़ रुपये की लागत से रानी से मारवाड़ को जोड़ने वाला नया रोड तैयार किया जाएगा, जिसका शिलान्यास स्वयं रानी से किया जाएगा।
स्वागत समारोह में उमड़ा जनसैलाब
इस शुभ अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष भरत राठौड़ व उपाध्यक्ष डालचंद चौहान ने विधायक का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया।
फालना आगार प्रबंधक रुचि पंवार का स्वागत पूर्व पार्षद रूपाली गहलोत व पार्षद नर्बदा कंवर द्वारा साल व माला पहनाकर किया गया।
सभी अतिथियों, बस चालकों और परिचालकों का भी सम्मानपूर्वक स्वागत किया गया।
आयोजन में जनप्रतिनिधियों व नेताओं की महत्वपूर्ण भागीदारी
इस ऐतिहासिक आयोजन में अनेक जनप्रतिनिधियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया, जिनमें प्रमुख नाम
जिला अध्यक्ष: सुनील भंडारी पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष: रमेश जैन मंडल अध्यक्ष: हरीश गहलोत पूर्व अध्यक्ष: जयंतीलाल वैष्णव बिजोवा मंडल अध्यक्ष:उतमसिंह राजपुरोहित पूर्व अध्यक्ष: चंदूलाल जैन पूर्व पार्षद: प्रवीण पोरवाल
अन्य उपस्थितजन: भरत जीनगर, घीसुलाल चौधरी, पदमसिंह राठौड़, मनीष मेहता, जोधाराम कुमावत, महेश भील, मुकेश राठौड़, राजेंद्र अग्रवाल, सवाराम मेघवाल, चेतन सुथार, पवन मेवाड़ा, शंकर सिंह राजपुरोहित, अशोक अरोड़ा, मेघाराम परमार, पुनाराम बंजारा, देवराज अरोड़ा, रवि धोका, एडवोकेट मनीष बंजारा, रोहित रामावत, इंतजार अली, आशीष जांगिड़, बाबूलाल बंजारा, प्रवीण ऐरण, राघव प्रसाद पांडे, शंभूसिंह राजपुरोहित, ईश्वर सिंह, रंजीत ढालावत, दलपत राजा, जगदीश खंडेलवाल, महेंद्र सिंह, गोविंद परमार, जीवन जैन, कुशल मेहता, बाबू खा सिलावट, एडवोकेट विजयसिंह, अमित श्रीमाली, भरत बोराणा, हेमंत चौधरी, राहुल सोनी, राकेश राठौड़, रोशन धोका, हसमुख अग्रवाल, जगदीश खारवाल, सोनू बहिन, भरत गांधी, किशनसिंह खींची, किशोर सिंह, किरण गवारिया, अली मोहम्मद, खीमराज वैष्णव आदि।
प्रशासन की ओर से भी रहा सक्रिय सहयोग
रानी थानाधिकारी पन्नालाल प्रजापत अपने जाप्ते के साथ उपस्थित रहे। साथ ही नगरपालिका एसआई तेजकरण, कांतिलाल जमादार, सुरेश कुमार, और नारायण आदिवाल ने भी कार्यक्रम की व्यवस्थाओं में अहम भूमिका निभाई।
मंडल अध्यक्ष हरीश गहलोत ने नागरिकों से इन बसों में अधिक से अधिक यात्रा करने की अपील की, वहीं नगरपालिका अध्यक्ष भरत राठौड़ ने बताया कि इन बसों में वरिष्ठ नागरिकों, विद्यार्थियों, विकलांगों और अन्य पात्र लोगों को रियायत मिलेगी।
रानी क्षेत्र के लिए यह दिन विकास की नई राह का संकेत है। यातायात के बेहतर साधनों से जुड़कर रानी न केवल सामाजिक, बल्कि शैक्षणिक और आर्थिक क्षेत्र में भी तेज गति से आगे बढ़ेगा।