Short News

रानी में राम नवमी महोत्सव की धूम, भव्य शोभायात्रा और बाइक रैली की तैयारियां जोरों पर

भरत जीनगर
रिपोर्टर

भरत जीनगर,  संवाददाता - रानी स्टेशन
callwebsite

रानी स्टेशन। हिंदू युवा संगठन द्वारा पिछले 15 वर्षों से मनाए जा रहे राम नवमी महोत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं। इस वर्ष भी विशाल बाइक रैली और भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हजारों श्रद्धालु शामिल होंगे।

हिंदू युवा संगठन के अध्यक्ष हसमुख मेवाड़ा ने बताया कि कल शाम 4 बजे विशाल बाइक रैली निकाली जाएगी। इस रैली के लिए बहनों के लिए भगवा साफा की विशेष व्यवस्था की गई है। डीजे पर राम धुन के भक्ति गीतों के साथ श्रद्धालु जयकारे लगाते हुए नगर भ्रमण करेंगे।

राम नवमी के शुभ अवसर पर सुबह 9 बजे से महाप्रसाद का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हजारों भक्त प्रसाद ग्रहण करेंगे। इसके बाद दोपहर 12 बजे से हनुमान मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकलेगी, जो प्रताप बाजार और मुख्य बाजारों के प्रमुख मार्गों से होते हुए गुजरेगी। इस शोभायात्रा में पुणे की प्रसिद्ध पुनेरी ढोल पार्टी, घोड़ा, ऊंट, तोपें, झांकियां, राजस्थान का गैर नृत्य, रथ, डीजे, ढोल-नगाड़े आदि विशेष आकर्षण होंगे।

आपको लुणिया टाइम्स की वेबसाइट कैसी लगी?

View Results

Loading ... Loading ...

हिंदू युवा संगठन ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस आयोजन में शामिल होकर राम नवमी पर्व को ऐतिहासिक बनाएं।

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
20:23