रानी राणेश्वर महादेव मंदिर मे विशाल भजन संध्या का आयोजन

रानी नगर की गलियां सोमवार को कुछ खास थीं। शाम ढलते ही राणेश्वर महादेव मंदिर की घंटियों की गूंज और रोशनी से सजी रंगीन सजावट पूरे इलाके को एक नए रूप में बदल रही थी। मंदिर प्रांगण में गणपति स्थापना हो चुकी थी और अब बारी थी भक्ति यात्रा की।
रथ पर विराजमान गणपति बप्पा जब वरघोड़े के रूप में नगर की गलियों से निकले, तो हर कोई दर्शन को उमड़ पड़ा। महिलाएं, बालिकाएं और युवा कार्यकर्ता संग-संग भजन गाते और “गणपति बप्पा मोरया” के जयकारे लगाते चल रहे थे। रास्ते भर मंदिर कमेटी की ओर से जलपान की व्यवस्था ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।

रात गहराने लगी, और मंदिर प्रांगण में भजन संध्या का आरंभ हुआ। मंच पर पहुंचे ओम वैष्णव एंड पार्टी ने जैसे ही पहला सुर छेड़ा, माहौल बदल गया। मधुर आवाज़ और एक के बाद एक भजनों ने हर किसी को मंत्रमुग्ध कर दिया। सैकड़ों भक्त ताली बजाते, भक्ति में झूमते और कभी आंखें मूंद कर संगीत में डूबते नजर आए।
राणेश्वर ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल ने मंच पर आकर भजन कलाकारों का स्वागत किया। उनके साथ मंडल के कई सदस्य मौजूद रहे, जो आयोजन की सफलता में सक्रिय थे। पुजारी मनोज दवे और मुकेश रांकावत की उपस्थिति ने माहौल को और भी आध्यात्मिक बना दिया।
उस रात रानी नगर केवल एक कस्बा नहीं था, बल्कि एक भक्ति का संगम था, जहां भगवान के जयकारे, रोशनी की चमक और भजनों की धुन एक साथ मिलकर ऐसा दृश्य बना रहे थे जिसे देखने वाले शायद ही कभी भूल पाएं।












