रामनवमी को लेकर मेघवाल शिक्षण संस्थान की बैठक आयोजित

संवाददाता: भरत जीनगर, रानी स्टेशन
रानी। रामनवमी के पावन अवसर को लेकर मेघवाल शिक्षण संस्थान, रानी द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह बैठक संस्थान के अध्यक्ष सवाराम सोलंकी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में रामनवमी के आयोजन को लेकर विभिन्न प्रस्तावों पर विचार-विमर्श किया गया तथा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि हिंदू युवा संगठन और हिंदू जागरण मंच द्वारा आयोजित महाप्रसादी एवं शोभायात्रा में संस्थान सक्रिय रूप से भाग लेगा और इस आयोजन को अपना पूर्ण समर्थन देगा।
बैठक के दौरान समाज के प्रमुख व्यक्तियों ने रामनवमी पर्व की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह आयोजन धार्मिक आस्था एवं सामाजिक एकता को मजबूत करने का कार्य करेगा। शोभायात्रा में अधिक से अधिक समाज बंधुओं की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु सभी से सहयोग की अपील की गई।
बैठक में उपस्थित गणमान्यजन
इस अवसर पर समाज के अनेक प्रतिष्ठित व्यक्ति उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से दीपराम रांगी, दिनेश पारंगी, भंवरलाल आगरी, लच्छाराम परिहार, केनाराम, मगाराम वाघेला, भंवरलाल बोस, श्यामलाल, चांदमल, कुपाराम, लक्ष्मणलाल, रामलाल, छगनलाल, मगाराम, शिवलाल आगरी सहित अन्य समाज बंधु उपस्थित थे।
बैठक के दौरान सभी सदस्यों ने धर्म एवं संस्कृति के संरक्षण और प्रचार-प्रसार के लिए समाज की भूमिका पर भी चर्चा की तथा भविष्य में ऐसे धार्मिक एवं सामाजिक आयोजनों में सक्रिय भागीदारी निभाने का संकल्प लिया। बैठक का समापन सामूहिक सहमति और रामनवमी उत्सव को भव्य रूप से आयोजित करने के संकल्प के साथ किया गया।