रामनवमी पर्व पर सर्वोच्च मानवाधिकार संरक्षण के प्रदेश प्रभारी द्वारा दिल खोलकर दिखाई गईं मानवता की मिशाल

- टुण्डी
रामनवमी की पावन बेला में सर्वोच्च मानवाधिकार संरक्षण के प्रदेश प्रभारी मोहम्मद जाहिद हुसैन के द्वारा आज़ रविवार अखाड़ा में शामिल हुए दर्जनों प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा कई अन्य लोगों को शाल्ल ओढ़ाकर सम्मानित किया तथा अखाड़ा में पहली बार शामिल हुए छात्राओं को अपने निजी मद से आर्थिक मदद कर मानवता का मिशाल कायम किया साथ ही अखाड़े में शामिल होकर पुरानी परंपरा को निभाते हुए लाठी एवं अबीर गुलाल लगाकर एक मानवता का मिशाल कायम किया।
बताते चलें कि टुण्डी के हर किसी त्योहार में इनके द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जाता है चाहे वह हिन्दु मुस्लिम सिख ईसाई तथा आदिवासी के त्योहार में उनके परंपरा को मानते हुए त्योहार को मनाते हैं लोग आज़ भी इनके स्वभाव के कायल रहते हैं दोनों धर्मों के लोग आज़ भी इनके द्वारा किए गए कार्य से काफी आनंद मय महसूस किया। मौके पर उनके निजी सचिव मोहम्मद सफी साहब भी उपस्थित थे आइए जानते हैं रामनवमी जैसे उत्सव में देशवासियों को क्या कुछ संदेश दिया सुनते हैं उन्हीं की जुबानी।